चूरू के छोरे ने नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल, स्पोर्ट्स कोटे मिल सकती है सरकारी नौकरी
Advertisement

चूरू के छोरे ने नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल, स्पोर्ट्स कोटे मिल सकती है सरकारी नौकरी

भोपाल में हुई 66वीं नेशनल शूटिंग चैम्पीयनशिप में चूरू के गांव रिड़खला के 19 वर्षीय भवानी सिंह ने गोल्ड मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. स्वर्णपदक विजेता खिलाड़ी भवानी सिंह का गुरूवार को चूरू पंहुचने पर अभिनंदन किया गया.

चूरू के छोरे ने नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मैडल, स्पोर्ट्स कोटे मिल सकती है सरकारी नौकरी

Churu News: भोपाल में हुई 66वीं नेशनल शूटिंग चैम्पीयनशिप में चूरू के गांव रिड़खला के 19 वर्षीय भवानी सिंह ने गोल्ड मैडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. स्वर्णपदक विजेता खिलाड़ी भवानी सिंह का गुरूवार को चूरू पंहुचने पर अभिनंदन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित शूटिंग एकेडमी में तहसीलदार पवन मीणा, पटवारी अजीत भाखर व पूरण सिंह ने खिलाडी भवानी सिंह को माला पहनाकर अभिनंदन किया.

इस मौके पर भवानी सिंह ने जीत का श्रेय प्रतिदिन 6 से 7 घंटे की गई कडी मेहनत को दिया. खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए पटवारी अजीत भाखर ने कहा कि रिडखला गांव में किसान परिवार में पैदा होने वाले भवानी सिंह ने अपनी कडी मेहनत के दम पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर साबित कर दिया है कि अपना गोल सेट कर उसके अनुसार मेहनत की जाए तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि 66वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैड़ल जीतने पर गोल्ड मैडल तथा सर्टिफिकेट के साथ 5 लाख रूपये से अधिक का नगद पुरस्कार भी सरकार द्वारा दिया जाएगा. इतना ही नहीं राजस्थान सरकार द्वारा आउट आफ टर्न स्पोर्ट्स कोटे से सरकार नौकरी का लाभ भी युवा खिलाडी को मिल सकता है. इस अवसर पर  तहसीलदार पवन मीणा, नरेन्द्र खींचड़, विनोद प्रजापत, योगेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan CM Oath Live: राजस्थान में आज से 'भजन सरकार', शपथ ग्रहण पर मौजूद PM समेत राजनीति के बड़े दिग्गज, पढ़ें हर अपडेट

Sikar News : सीकर, पाली, ब्यावर और शाहपुरा में जश्न, भजन लाल शर्मा के CM बनने पर आतिशबाजी

Trending news