राजस्थान में चूरू के सुजानगढ़ में गांधी चौक में स्थित जेडीजे ज्वैलर्स पर शाम साढ़े चार बजे के करीब दो से तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने दुकान के अंदर खड़े ओनर पवन सोनी को टारगेट करते हुए फायर किए.
Trending Photos
Sujangarh, Churu News: सुजानगढ़ के ज्वैलर्स शोरूम पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग क्षेत्र में दहशत है. कुछ दिन पहले ज्वैलर पवन सोनी से दो करोड़ की फिरौती की मांग गई थी, जिसका मामला सुजानगढ़ थाने में दर्ज करवाया गया था.
फिरौती मांगने को लेकर रोहित गोदारा का नाम सामने आया था. उसकी जांच अभी चल ही रही थी. बुधवार को फिर ज्वैलर्स पर फायरिंग हुई, इस घटना को लेकर पुलिस की सांसें फूल गई हैं. आम तौर पर शांत माने जाने जाने वाले चूरू जिले में भी अपराध पांव पसारने लगा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान BJP के ब्रांड एम्बेसडर जनता को बताएंगे मोदी-गहलोत सरकार के बीच 'फर्क'!
गांधी चौक में स्थित जेडीजे ज्वैलर्स पर शाम साढ़े चार बजे के करीब दो से तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. हथियारों से लैस होकर आए बदमाशों ने दुकान के अंदर खड़े ओनर पवन सोनी को टारगेट करते हुए फायर किए. अचानक एक के बाद एक फायर के बाद दुकान में खड़े व्यापारी पवन सोनी और ग्राहक सहम गए. इसके बाद सबने काउंटर के नीचे और जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई.
फायरिंग होते देख ज्वैलर्स की दुकान के बाहर खड़े निजी गार्ड केशर मेघवाल ने हमलावरों की तरफ टेबल फेंक कर सामना किया. पुलिसकर्मी रमेश मीणा ने भी बदमाशों पर क्रॉस फायर किए, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. एक हमलावर को व्यापारियों ने पीछे भागकर पकड़ लिया और दुकान के अंदर बंद कर दिया. घटना के बाद डिप्टी रामप्रताप विश्नोई मौके पर पहुंचे, जो आरोपी को कड़ी पुलिस सुरक्षा में थाने ले गए.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज, मूर्ति के जरिये CM गहलोत ने BJP पर बोला हमला
कुछ दिनों पहले मिली थी रंगदारी के लिए धमकी
ज्वैलर पवन सोनी को कुछ दिनो पहले की गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग द्वारा रंगदारी मांगी गई थी. रोहित गोदारा ने धमकाते हुए रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थीं, जिसके बाद बदमाशों द्वारा फायरिंग कर दी गई.
एसपी पहुंचे सुजानगढ़
पूरे घटनाक्रम के बाद चूरू एसपी राजेश मीणा सुजानगढ़ सदर थाना पहुंचे. सदर थाने में पहुंचकर पीड़ित पवन सोनी से घटना की जानकारी ली. डिटेन किए गए युवक से भी पुलिस ने पूछताछ की. एसपी ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए घटना के बाद टीमें गठित कर रवाना की.
घटना के बाद प्रतिनिधिमंडल ने की एसपी से मुलाकात
चूरू एसपी राजेश मीणा से पूरी घटना के बाद प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में पीड़ित पवन सोनी, अरविंद सोनी, हितेश ज्वैलर्स के पवन सोनी, विनोद सोनी, प्रकाश सोनी सहित स्वर्णकार समाज के लोगों ने मुलाकात कर कहा की वे घटना के विरोध में कल बाजार बंद रखेंगे. सभी ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की.