Churu News Today: राजस्थान में चूरू शहर के सरदारशहर में रविवार पूरी रात को मौसम खराब होने के कारण आसमान में बिजली चमकती रही और बादल गरजते रहे, जिसके कारण क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल खराब होने की चिंता सताती रही. अगर इसी तरीके का मौसम रहा तो क्षेत्र में पकी पकाई फसलों में काफी नुकसान देखने को मिलेगा.
Trending Photos
Sardarshahar, Churu News: राजस्थान में एक बार फिर मौसम विभाग ने बरसात होने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद रविवार देर रात उपखंड इलाके के कई गांव बोघेरा, ढाणी तेतरवाल, मेहरी, कीकासर शाहित करीबन एक दर्जन से अधिक गांव में बरसात के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली. जब की ढाणी तेतरवाल में जबरदस्त ओलावृष्टि होने के कारण मोठ, ग्वार, मूंग आदि फसलों में भारी नुकसान हुआ है.
इसे एक दिन पहले मौसम विभाग ने राजस्थान के अधिकतर जिलों में तेज बरसात होने की संभावना जताते हुए आमजन को अलर्ट किया था. साथ ही किसानों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए थे. यह हल्की बारिश होने से हल्की ठंड की शुरुआत भी हो चुकी है.
सोमवार को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. रविवार पूरी रात को मौसम खराब होने के कारण आसमान में बिजली चमकती रही और बादल गरजते रहे, जिसके कारण क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल खराब होने की चिंता सताती रही. अगर इसी तरीके का मौसम रहा तो क्षेत्र में पकी पकाई फसलों में काफी नुकसान देखने को मिलेगा.
एसडीएम ने की यह अपील
सरदारशहर उपखंड में सबसे सर्वाधिक फसल 40 हजार हेक्टेयर में मूंगफली की फसल है, जो अभी पक कर तैयार है. किसान इस उपज को निकालने में लगे हुए हैं लेकिन खराब मौसम होने के कारण किसानों को चिंतित कर दिया है. अगर ऐसी स्थिति में यहां पर तेज बरसात हुई तो किसानों की पकी हुई फसल बर्बाद हो जाएगी. हालांकि सरदारशहर एसडीएम हरि सिंह शेखावत ने किसानों से अपील की है कि अपनी उपज को सुरक्षित रखने के लिए किसानों को अलर्ट रहना चाहिए क्योंकि अभी और बरसात होने की संभावना है.