519 लाभार्थियों ने पीएम आवास योजना की किस्त लेकर नहीं बनवाया मकान, अब होगी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1511737

519 लाभार्थियों ने पीएम आवास योजना की किस्त लेकर नहीं बनवाया मकान, अब होगी कार्रवाई

Churu News: सरदारशहर में 10759 पीएम आवास का लक्ष्य है. क्षेत्र में 10240 आवास पूर्ण हो चुके हैं. जबकि 519 आवास बनाने के लिए पहली किस्त 15 हजार के हिसाब से अपने खाते से तो उठा ली. जबकि लाभार्थियों ने आवास के नाम पर एक ईंट तक नहीं रखी है. 

 

519 लाभार्थियों ने पीएम आवास योजना की किस्त लेकर नहीं बनवाया मकान, अब होगी कार्रवाई

Churu: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में तहसील के जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. आपको बता दें कि सन 2016-17 से 2021-22 तक सरदारशहर में 10759 पीएम आवास का लक्ष्य है. वर्तमान में पंचायत समिति क्षेत्र में 10240 आवास पूर्ण हो चुके है. इन सभी लाभार्थियों के खातों में पैसे डाल दिए गए है. जबकि 519 आवास बनाने के लिए पहली किस्त 15 हजार के हिसाब से अपने खाते से तो उठा ली. जबकि धरातल पर लाभार्थी ने आवास के नाम पर एक ईंट तक नहीं रखी है. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक ही चिता पर 8 लोगों का किया अंतिम संस्कार,नए साल में हुई थी सब की मौत

इन लाभार्थियों को पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के द्वारा पांच-पांच बार नोटिस के माध्यम से अवगत करवाया गया. इसके बाद भी 515 लोग आवास नहीं बना रहे है. जबकि इन लाभार्थियों के खातों में 77 लाख 85 हजार रूपये खाते में डाल दिए है. पंचायत समिति विकास अधिकारी जगदीश व्यास ने बताया कि यह योजना जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हुई है. जिसका सबसे ज्यादा फायदा सरदारशहर में जरूरतमंदों को मिला है. जबकि कुछ लोगों की लापरवाही के कारण 519 ने अपना आवास नहीं बनाया है. 

यह भी पढ़ें- दहशत: अचानक आदमी के सामने आकर खड़ा हो गया टाइगर, फिर इस चतुराई से बचाई अपनी जान

लाभार्थियों के खातों में डाली गई पहली किस्त के पैसे वापस जमा करवाने होगें अन्यथा इनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि इन लाभार्थियों को पंचायत समिति व 63 ग्राम पंचायतों के द्वारा कई बार नोटिस देकर अवगत करा चुके है. इसके बाद भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. अब इनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी. उसके बाद 77 लाख 85 हजार रूपयों की राशी वापस जमा करवानी होगी. चूरू जिले की सात पंचायत समितियों का लक्ष्य 30 हजार 170 था. जिसमें अकेले सरदारशहर को लक्ष्य 10 हजार 759 मिला था. सबसे कम लक्ष्य रतनगढ पंचायत समिति को 1985 ही था.

Reporter- Gopal Kanwar

Trending news