Churu: ट्रेन में टॉयलेट के पास से मिली नवजात, बच्ची को था ब्लड इंफेक्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2055189

Churu: ट्रेन में टॉयलेट के पास से मिली नवजात, बच्ची को था ब्लड इंफेक्शन

Churu news: ट्रेन में मिली नवजात बालिका को 14 दिन बाद भेजा नंदघर, दो सौ ग्राम बढ़ा नवजात का वजन, एफबीएनसी स्टाफ व यशोदा ने की नवजात की बेहतर देखभाल .

बच्ची को था ब्लड इंफेक्शन

Churu news: ट्रेन में मिली नवजात बालिका को 14 दिन बाद भेजा नंदघर, दो सौ ग्राम बढ़ा नवजात का वजन, एफबीएनसी स्टाफ व यशोदा ने की नवजात की बेहतर देखभाल .

ट्रेन के टाॅयलेट के पास मिली नवजात
चुरू में 29 दिसंबर को ट्रेन के टाॅयलेट के पास गैलरी में मिली नवजात को गुरूवार दोपहर स्वास्थ्य में सुधार होने पर नंदघर भेज दिया गया. मातृ शिशु अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड स्टाफ व यशोदाओं ने नवजात की बेहतर देखभाल की. जिसके चलते उसके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. वरिष्ठ शिशु रोग विषेषज्ञ डाॅ. इकराम हुसैन ने बताया कि 29 दिसम्बर की सुबह करीब सात बजे नवजात बालिका को सादुलपुर से रैफर कर चूरू भर्ती करवाया गया था.

नवजात को ब्लड में इंफेक्शन
 उस समय नवजात का वजन दो किलो दो सौ ग्राम था. उसके ब्लड में इंफेक्शन भी था. इसके चलते नवजात के ब्लड जांच करवायी गयी। 11 जनवरी को नवजात के स्वास्थ्य में सुधार होने पर उसे नंदघर भेजा गया है. अब नवजात का वजन बढ़कर दो किलो चार सौ ग्राम हो गया है. उसके वजन में दो सौ ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. फिलहाल नवजात को चम्मच से दूध पिलाया जा रहा है.

 स्वास्थ्य में सुधार होने पर नंदघर भेजा
 वहीं अच्छी तरह से दूध भी पी रही है. एफबीएनसी वार्ड के स्टाफ व यशोदाओं ने नवजात की देखभाल की .उनकी मेहनत से आज नवजात स्वस्थ है. इस मौके पर डाॅ. अनिल पीपलवा, डाॅ. रमन, एफबीएनसी इंचार्ज विजयपाल पूनिया, मंजू महला, प्रियंका जाखड़, सुमन प्रजापत, नाजीरा, धनाराम, यषोदा संतोष शर्मा, सरोज कंवर व सुनीता सारस्वत आदि मौजूद थी. 

यह भी पढ़ें:डॉक्टर सचिव समित शर्मा और कलेक्टर खुशाल यादव ने किया शिविर का निरीक्षण, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

Trending news