Viksit Bharat Sankalp Yatra: डॉक्टर सचिव समित शर्मा और कलेक्टर खुशाल यादव ने किया शिविर का निरीक्षण, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2055157

Viksit Bharat Sankalp Yatra: डॉक्टर सचिव समित शर्मा और कलेक्टर खुशाल यादव ने किया शिविर का निरीक्षण, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

Viksit Bharat Sankalp Yatra: मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का जिला प्रभारी सचिव व आईएएस डॉक्टर समित शर्मा और नवनियुक्त जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने निरीक्षण कर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही .

Viksit Bharat Sankalp Yatra

Viksit Bharat Sankalp Yatra: मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का जिला प्रभारी सचिव व आईएएस डॉक्टर समित शर्मा और नवनियुक्त जिला कलेक्टर डॉ खुशाल यादव ने निरीक्षण कर उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही . विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी साथ ही उज्ज्वला योजना में लाभान्वित परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए.

 इस दौरान प्रभारी सचिव समित शर्मा और जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव के द्वारा मलारना चौड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.जिला प्रभारी सचिव समित शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. 

इस दौरान उन्होंने ग्रामीण से संवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का हर जरूरतमंद व्यक्ति को फायदा मिले। शिविर में प्रभारी सचिव समित शर्मा के द्वारा 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने के सपनों को साकार करने के लिए उपस्थित ग्रामीणों को शपथ दिलवाई और शिविर में उपस्थित गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गई.

जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प शिविर आयोजित किया जा रहे हैं .

 शिविरों के माध्यम से गांव ढाणी में अंतिम छोर पर बसे प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा. इस दौरान मलारना चौड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी आयोजित शिविर का प्रभारी सचिव व जिला कलेक्टर के द्वारा निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए इस दौरान उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:जिला अस्पताल में मरीजों को मिलेगा फायदा, विधायक सुरेश मोदी ने किया CBC मशीन का लोकार्पण

Trending news