Churu News: स्कार्पियो और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में तीन की मौत, दो घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2016343

Churu News: स्कार्पियो और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में तीन की मौत, दो घायल

Churu Accident News: राजस्थान के चूरू में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कार्पियो और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन की मौत और दो लोग घायल हो गए. 

Churu News:  स्कार्पियो और ट्रक की भिड़ंत, हादसे में तीन की मौत, दो घायल

Churu Accident News: चूरू के एनएच 52 पर देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां स्कार्पियो के आगे चल रहे ट्रक से पीछे से जा भिड़ी और हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए. 

इन सभी को निजी वाहन की सहायता से राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हॉयर सेंटर रैफर कर दिया. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Cabinet Expansion News: तीन से चार दिन में हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन, ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सदर थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि हादसा हुई स्कार्पियो में हादसे के वक्त 5 लोग सवार थे, जिसमे से तीन की मौत हो गई और दो घायल हो गए. वहीं, एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया. 

हादसे में घायल हुए हरियाणा निवासी प्रदीप ने बताया कि उसे कैथल निवासी सोनू जो खाटू श्यामजी का कहकर अपने साथ लाया था. स्कार्पियो में सवार अन्य लोगों को वह नहीं पहचानता. हादसे में अब तक हरियाणा के कैथल निवासी मृतक 35 वर्षीय सोनू की पहचान हुई है, जो स्कार्पियो को ड्राइव कर रहा था. अन्य दो मृतकों और एक घायल की पहचान के पुलिस प्रयास कर रही है. थानाधिकारी ने बताया कि स्कार्पियो सामने चल रहे ट्रक से स्कार्पियो पीछे से भिड़ी और स्कार्पियो के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. 

यह भी पढ़ेंः रींगस सड़क हादसा: सीएम भजनलाल शर्मा ने जताई संवेदना, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखी ये बात

Trending news