Churu: घांघू ग्राम पंचायत से किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1811903

Churu: घांघू ग्राम पंचायत से किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज

Rajiv Gandhi Rural Olympic Games 2023: राजस्थान के चूरू जिले के गांव घांघू में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती एवं जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ध्वजारोहण कर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया. 

Churu: घांघू ग्राम पंचायत से किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज

Rajiv Gandhi Rural Olympic Games 2023Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज शनिवार को जिलेभर में धूमधाम और उत्साह के साथ हुआ. जिले के गांव घांघू में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती एवं जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने ध्वजारोहण कर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया. 

चूरू में ओलंपिक खेलों का आगाज

इस मौके पर राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अभिनव सोच से सम्पूर्ण राज्य में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल राज्य में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का काम कर रहे हैं. इससे समाज में सद्भावना और भाईचारे का विकास होगा.

रेहाना रियाज चिश्ती एवं जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ 

अंचल के खिलाड़ी इस खेल भावना से ओत-प्रोत होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में कामयाब होंगे. रियाज ने अपने बचपन के दिन याद करते हुए अपने संघर्ष को खट्टे-मीठे अनुभवों को ग्रामीण बच्चों से साझा किया और कहा कि खिलाड़ियों में गजब का उत्साह है. इसी उत्साह का ही परिणाम था कि गत वर्ष आयोजित हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में चूरू जिला अव्वल रहा. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेलभावना और आपसी सद्भाव के साथ खेलों में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि खेल हमारा शारीरीक, बौद्धिक और सामाजिक विकास करते हैं. राज्य सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के माध्यम से समाज के हर उम्र व वर्ग के व्यक्तियों को एक साथ लाकर सर्वांगीण विकास करने का काम किया जा रहा है.

विजयी होकर राज्य स्तर तक पहुंचे- सिद्धार्थ सिहाग 

इससे प्रतिभागियों में टीम भावना का विकास होगा और उनके शानदार प्रदर्शन से मनोबल मजबूत होगा. खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला कलेक्टर सिहाग ने कहा कि सभी प्रतिभागी उत्साह और अधिकाधिक प्रतिस्पर्धाओं में भाग लें और विजयी होकर राज्य स्तर तक पहुंचे. 

स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे

जिला कलेक्टर ने बताया कि 10 अगस्त से राज्य सरकार की एक और बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है. इस योजनान्तर्गत कक्षा 9 से 12 में अध्ययन करने वाली व चिरंजीवी महिला को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Jaipur: सुरक्षा घेरा तोड़ सीएम आवास तक पहुंचे प्रर्दशनकारी, मचा हड़कंप, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

लाभार्थी छात्राओं और महिलाओं को अपनी पंसद का मोबाइल फोन और सिमकार्ड लेने की सुविधा रहेगी जिससे वे अपनी आवश्यकतानुसार मोबाइल फोन ले पाएंगी. महिलाओं और बालिकाओं को संदेश भेजकर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को लेकर आयोजित होने वाले शिविरों में आमंत्रित किया जाएगा और मोबाईल फोन दिए जाएंगे.

Trending news