Ratangarh, Churu News: रतनगढ़ नगरपालिका में इन दिनों रोज बवाल देखने को मिल रहा है. आमजन पट्टा वितरण में धांधली व रिश्वत का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसको लेकर एसडीएम ने पालिका का निरीक्षण किया.
Trending Photos
Ratangarh, Churu News: ज़ी मीडिया की खबर का असर रतनगढ़ में दिखाई दिया है, ज़ी मीडिय द्वारा चलाई गई खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया है. ज़ी मीडिया ने दो दिन पहले खबर चलाई थी कि रतनगढ़ नगरपालिका में पट्टा वितरण सर फुटव्वल बना हुआ है. रतनगढ़ नगरपालिका में इन दिनों रोज बवाल देखने को मिल रहा है. आमजन पट्टा वितरण में धांधली व रिश्वत का आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
खबर लगने के बाद एसडीएम ने पालिका का निरीक्षण किया. वहीं, रतनगढ़ नगरपालिका के ईओ की हठधर्मिता के खिलाफ चेयरमैन व पार्षद भी अब लामबद्ध हो गए और विकास कार्यों में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया है. मामला एसडीएम अमित कुमार वर्मा द्वारा नगरपालिका के औचक निरीक्षण का है. नगरपालिका की लगातार मिल रही शिकायतों पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया.
एसडीएम अमित कुमार वर्मा के निरीक्षण के दौरान पालिका प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया. इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत ने ईओ हेमंत सैनी की हठधर्मिता से एसडीएम को अवगत करवाते हुए कहा कि ईओ के चलते लोगों की पट्टों की फाइलों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है और आमजन पालिका के चक्कर लगाने पर मजबूर है.
साथ ही, विकास कार्यों के टेंडर निकलने के बाद वर्क ऑडर नहीं दिए जा रहें. एसडीएम ने समस्याओं को सुनकर जनसुनवाई के माध्यम से इनका निराकरण करवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान एसडीएम ने करीब आधे घंटे तक ईओ विकास मीणा के चैंबर में अधिकारियों व कार्मिकों से चर्चा करते हुए पट्टों के संबंध में फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
एसडीएम ने बिंदुवार कार्यवाहक ईओ विकास मीणा से चर्चा की और त्वरित फाइलों के निस्तारण के निर्देश दिए. गुम हुई फाइलों के निस्तारण पर एसडीएम ने कहा कि वे इसकी जानकारी ले रहे हैं और उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर आवेदकों को राहत पहुंचाने का प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान के 5 लाख घरों पर सोलर पैनल लगवाएगी भजन लाल सरकार...