सरदारशहर उपचुनाव : 797 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का मतदान 24 से 26 तक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1453388

सरदारशहर उपचुनाव : 797 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का मतदान 24 से 26 तक

दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता सहज एवं सुगम मतदान कर सकें, इसे सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सुविधा के अंतर्गत सरदारशहर विधानसभा क्षेत्रा के 797 मतदाताओं से उनके घर पर ही पोस्टल बैलेट के जरिए 24, 25 तथा 26 नवंबर को मतदान कराया जाएगा.

सरदारशहर उपचुनाव :  797 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का मतदान 24 से 26 तक

Sardarshahar By-Election : दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता सहज एवं सुगम मतदान कर सकें, इसे सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सुविधा के अंतर्गत सरदारशहर विधानसभा क्षेत्रा के 797 मतदाताओं से उनके घर पर ही पोस्टल बैलेट के जरिए 24, 25 तथा 26 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. इसके लिए विशेष मतदान दल गठित किए गए हैं जो उन्हें दिए गए रूट के अनुसार तीन दिनों तक ऐसे दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के वोट डलवाएंगे, जिन्होंने होम वोटिंग के लिए अपनी सहमति प्रदान की है.

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि इन मतदाताओं के लिए निर्धारित मतदान दिवस से एक दिन पहले सूचित करने के लिए भी बीएलओ एवं सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने होम वोटिंग के लिए अपनी सहमति देने वाले 797 मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे इन मतदान दिवस को घर पर ही रहें ताकि आसानी से उनका मतदान कराया जा सके. इन 797 मतदाताओं में से 690 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं तथा 107 मतदाता दिव्यांग हैं. जिला कलक्टर ने बताया कि होम वोटिंग के लिए सहमति देने वाले मतदाता 5 दिसंबर को सामान्य मतदाताओं की तरह बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि अन्य दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

Reporter- Gopal Kanwar

ये भी पढ़ें...

मोरबी पुल हादसे को लेकर CM गहलोत का बयान- गुजरात की जनता एक बार कांग्रेस को मौका दे, अंतर पता चलेगा

शाहाबाद: चलते ट्रैक्टर के 2 टुकड़े, 1 हिस्सा रेंलिग के पार, दूसरा सड़क पर बिखर गया

Trending news