झुंझुनूं : इंदिरा रसोई की व्यवस्था पर परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला बोले- कांग्रेस सरकार को मिलेगा लाभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1441111

झुंझुनूं : इंदिरा रसोई की व्यवस्था पर परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला बोले- कांग्रेस सरकार को मिलेगा लाभ

 परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला झुंझुनूं शहर के दौरे पर रहे. इसी दौरान परिवहन मंत्री बिजेंद्र ओला ने सभापति नगमा बानो, उपसभापति राकेश झाझड़िया व एईएन लोकेश दूलड़ झुंझुनूं नगर परिषद क्षेत्र में सरस्वती समग्र विकास संस्था कृष्णपुरा द्वारा संचालित इंदिरा रसोई संख्या 430 का निरीक्षण किया.

झुंझुनूं : इंदिरा रसोई की व्यवस्था पर परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला बोले- कांग्रेस सरकार को मिलेगा लाभ

झुंझुनूं: परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला झुंझुनूं शहर के दौरे पर रहे. इसी दौरान परिवहन मंत्री बिजेंद्र ओला ने सभापति नगमा बानो, उपसभापति राकेश झाझड़िया व एईएन लोकेश दूलड़ झुंझुनूं नगर परिषद क्षेत्र में सरस्वती समग्र विकास संस्था कृष्णपुरा द्वारा संचालित इंदिरा रसोई संख्या 430 का निरीक्षण किया. व्यवस्था से काफी खुश हुए व तारीफ की.

इस मौके पर पार्षद उमर कुरेशी सहित कई लोग मौजूद थे. इस मौके पर ओला ने कहा कि सिर्फ आठ रूपए में भरपेट खाना खिलाने वाला यह कार्यक्रम अनूठा और अभिनव कार्यक्रम है. जिससे हर तबके के लोगों को फायदा हो रहा है. यही कारण है कि हाल ही में सरकार ने इन रसाइयों की संख्या बढाई है अब और अधिक आसानी से आमजन को आठ रूपए में खाना मिल रहा है. गरीबों और आम लोगों के लिए यह वरदान है. प्रदेश सरकार को इसका लाभ मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: सरदारशहर उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, जानिए क्या हैं सियासी समीकरण

केंद्र पर बरसे ओला

ओला ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत करने में जुटे हुए हैं. उन्हें जनता की समस्या नजर नहीं आ रही है, लेकिन जनता समय आने पर इसका सबक सीखाएगी. बता दें कि इंदिरा रसोई गहलोत सरकार का पायलट प्रोजेक्ट है. प्रदेश में इदिरा रसोई प्रोजेक्ट जल्द ही अपनी पहचान बना रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी पत्नी सुनिता गहलोत के साथ जयपुर स्थित इंदिरा रसोई में भोजन का स्वाद चखा था. 

Trending news