निजी स्कूल संचालक पर छात्र के साथ मारपीट का आरोप, छात्र के चाचा ने उठाया ये कदम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1919279

निजी स्कूल संचालक पर छात्र के साथ मारपीट का आरोप, छात्र के चाचा ने उठाया ये कदम

दौसा न्यूज: निजी स्कूल संचालक पर छात्र के साथ मारपीट का आरोप है. छात्र के चाचा कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम और एसपी से जांच की गुहार लगाएंगे. छात्र के चाचा का कहना है कि 15 दिन के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

 

निजी स्कूल संचालक पर छात्र के साथ मारपीट का आरोप, छात्र के चाचा ने उठाया ये कदम

दौसा न्यूज: निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र के साथ मारपीट का प्रकरण अब गहराने लगा है. छात्र के चाचा का आरोप है 3 अक्टूबर को शराब के नशे में स्कूल संचालक महेंद्र अंदाना ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले उनके भतीजे आशीष गुर्जर के साथ बेरहमी से मारपीट की.

जिसकी कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. वहीं इस प्रकरण को लेकर उच्च अधिकारियों को भी पूर्व में अवगत करवाया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया ऐसे में अब मजबूर होकर पीड़ित बच्चे को न्याय मिले इसके लिए दौसा जिला मुख्यालय के कोतवाली के सामने स्थित गांधी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक कनक दंडोत लगा रहे हैं.

जतन सिंह का कहना है 28 सितंबर को छात्र के साथ दौसा सोमनाथ नगर में स्थित सनराइज स्कूल के दो अध्यापकों ने मारपीट की. जब छात्र ने घर पहुंच कर मारपीट की बात बताई तो 29 सितंबर को छात्र के बाबा स्कूल में पहुंचे. जहां अध्यापकों ने उनसे माफी मांगी और स्कूल के किसी भी छात्र के साथ मारपीट नहीं करने की बात कही लेकिन 3 अक्टूबर को स्कूल के संचालक महेंद्र अंदाना ने छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट की.

 जिसके चलते छात्र के शरीर पर कई चोट के निशान आए और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन पुलिस ने महज 323 और 341 में एफआईआर दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया .अब जतन सिंह का कहना है दंडोत करते कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाऊंगा साथ ही मेरी मांग है मारपीट के दोषी गिरफ्तार हो. वहीं जेजे एक्ट की धारा जोड़ी जाए. साथ ही शिक्षा विभाग मामले में एक्शन लेते हुए निजी स्कूल की मान्यता भी रद्द करे.

 

ये भी पढ़िए

फ्री के इन चीजों से बचेगा खर्चा, रहेंगे तंदुरुस्त यानी फिट एंड फाइन

पथरी होने पर इस पौधे का पत्ता करेगा जादुई असर,बचेगा ऑपरेशन का खर्चा! 

जानिए, कितनी है पाकिस्तान के पीएम की सैलरी, मिलती हैं ये धाकड़ सुविधाएं

राजस्थान: एक तरफ तो सरकार फ्री में बांट रही है मोबाइल, दूसरी तरफ इस योजना के लाखों रुपये बकाया

Trending news