अंजलि को हेलीकॉप्टर में बिठाकर घर लाए अतुल, बेटे ने की मां की इच्छा पूरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1159862

अंजलि को हेलीकॉप्टर में बिठाकर घर लाए अतुल, बेटे ने की मां की इच्छा पूरी

दौसा के महवा में अभीयोजना विभाग में कार्यरत एलडीसी शादी के बाद अपनी दुल्हन को ससुराल से विदाई करवा कर हेलीकॉप्टर से लेकर अपने गांव नांगल सुमेर सिंह पहुंचा.

बेटे ने की मां की इच्छा पूरी

Mahwa: दौसा के महवा में अभीयोजना विभाग में कार्यरत एलडीसी शादी के बाद अपनी दुल्हन को ससुराल से विदाई करवा कर हेलीकॉप्टर से लेकर अपने गांव नांगल सुमेर सिंह पहुंचा.

यह भी पढ़ें-जैसलमेर में तूफान का कहर, पाकिस्तान से आए तेज अंधड़ ने किया भारी नुकसान

हेलीकॉप्टर में आई दुल्हन को देखने ग्रामीणों का हेलीपैड पर हुजूम उमड़ पड़ा. अतुल अपनी दुल्हन को ब्याह ने अलवर जिले के नगला भनोखर गांव गया था. जहां से विदाई के बाद अपनी दुल्हन अंजलि को हेलीकॉप्टर में बिठाकर अपने घर लाया. अतुल की इस पहल को देखकर एक और जहां हम दुल्हन अंजलि ने खुशी जाहिर की तो वहीं हेलीकॉप्टर से दुल्हन को गांव लेकर पहुंचने के बाद अतुल की मां भी खुशी से गदगद हो गई.

बेटे की इस पहल को देखकर मां का सिर भी गर्व से ऊंचा हो गया. शादी के बाद हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन के लिए एक और जहां यह सब कौतूहल का विषय था तो वहीं दूसरी ओर गांव की महिलाओं ने मंगल गीत गाकर हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन अंजली का जोरदार स्वागत किया. वहीं दुल्हन को उपहार भी भेंट किए गए. दूल्हे अतुल की इस पहल से दुल्हन के परिजनों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा भाग्य खुल गए बेटी के जो इतना प्यार करने वाला पति मिला.

दरअसल, शादी से पहले अतुल की मां ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए अतुल से कहा था, तेरी दुल्हन हेलीकॉप्टर से घर आनी चाहिए. इस पर अतुल ने एयर एजेंसी से संपर्क किया और दुल्हन को लाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया. शादी के बाद हेलीकाप्टर अलवर के नगला भनोखर गांव पहुंचा और दुल्हन अंजलि को साथ लेकर अतुल अपने गांव पहुंचा एक ओर जहां अतुल ने अपनी मां की इच्छा पूरी की तो वही अपनी दुल्हन को भी हेलीकॉप्टर में लाकर बड़ा सम्मान दिया.

समय चाहे कितना ही बदल गया हो, दुनिया ने बेतहाशा तरक्की कर ली हो और शिक्षा प्रणाली में भी बेहद सुधार हो गया हो. उसके बावजूद भी हमारे यहां कई नई नवेली दुल्हनों को ससुराल में प्रताड़ना सहन करनी पड़ती है, जिसके चलते कई बार विवाहित मौत को गले लगा लेती है या फिर दहेज के दानव दुल्हनों की जिंदगियां छीन लेते हैं. ऐसे में अतुल द्वारा अपनी दुल्हन को बड़ा मान सम्मान देते हुए हेलीकॉप्टर से घर लाकर ऐसे दहेज के दानों को बढ़ा सन्देश भी है की बहू को सम्मान देंगे तो तुम्हें भी सम्मान मिलेगा.

यह भी पढ़ें-बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ के साथ बारिश की चेतावनी

हालांकि सरकार द्वारा बेटियों को आगे बढ़ाने के हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं. कई तरह की योजनाएं भी प्रदेश में और देश में संचालित की जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी कई बार ऐसी हृदय विदारक घटनाएं सामने आती है. जहां ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित कर विवाहिता को मौत के घाट तक उतार दिया जाता है. ऐसे में दहेज के लोभी लालची लोगों को अतुल जैसे युवक से सीख लेनी चाहिए और कई सपने संजोए ससुराल आने वाली दुल्हन को पूरा मान सम्मान भी देना चाहिए, जिससे उसका भी परिवार के लोगों से लगाव हो सके.

Reporter- LAXMI AVATAR SHARMA

Trending news