Bari: 6 गायों में मिले लंपी रोग के संभावित लक्षण, इलाके में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1330451

Bari: 6 गायों में मिले लंपी रोग के संभावित लक्षण, इलाके में मचा हड़कंप

जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान के निर्देश में पशु चिकित्सकों की टीम को गांव भेजा गया है. आधा दर्जन गायों को पशु चिकित्सकों द्वारा चिन्हित किया गया है. गायों के शरीर पर छोटे-छोटे गांठों के निशान पड़ चुके हैं. कुछ गायों के शरीर पर गांठ फूट भी चुकी है.

Bari: 6 गायों में मिले लंपी रोग के संभावित लक्षण, इलाके में मचा हड़कंप

Bari: धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के गांव परौआ में लंपी रोग से संबंधित करीब आधा दर्जन गाय मिलने से पशुपालकों में हड़कंप मच गया. गायों के शरीर पर छोटी-छोटी गांठे पशुपालकों को दिखाई देने लगी. सूचना जिला प्रशासन को दी गई. पशु चिकित्सकों की टीम ने गांव पहुंचकर गायों का उपचार शुरू कर दिया है. करीब आधा दर्जन गायों में लंबी वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण शंकर परमार ने बताया कि गांव परौआ में 6 से 7 गायों के शरीर पर छोटी-छोटी गांठ एवं खून निकल रहा था. गायों के मुंह से अधिक लार नकलने पर पशु पालकों की चिंता बढ़ गई. दो गायों की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है. हालांकि यह सभी खेतों में विचरण करने वाली आवारा गाय हैं लेकिन जिस प्रकार से राजस्थान में लंपी रोग से हजारों गायों की मौत हो चुकी है, उसे देखते हुए पशुपालकों में हड़कंप मच गया है.

धौलपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत ने PWD विभाग में भ्रष्टाचार पर कहा, अधिकारियों और ठेकेदारों के गठजोड़ से बर्बाद हुई राजस्थान की सड़कें

जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान के निर्देश में पशु चिकित्सकों की टीम को गांव भेजा गया है. आधा दर्जन गायों को पशु चिकित्सकों द्वारा चिन्हित किया गया है. गायों के शरीर पर छोटे-छोटे गांठों के निशान पड़ चुके हैं. कुछ गायों के शरीर पर गांठ फूट भी चुकी है. जिसके कारण खून बहने लगा है. चिकित्सकों की टीम ने सभी गायों को चिन्हित कर गांव में ही उपचार शुरू कर दिया है. पशु चिकित्सक ने बताया शुरुआती तौर पर लंबी वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. लेकिन सभी गायों की स्थिति अभी तक ठीक है. टेंपरेचर भी गायों का संतुलन में बना हुआ है. संदिग्ध गायों को आइसोलेट किया जाएगा. उचित मेडिसन गायों को दिया जा रहा है. पशु चिकित्सकों की टीम लंपी रोग से संबंधित गायों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं.

Reporter- Bhanu Sharma

 

Trending news