बसेड़ीः महाकालेश्वर मेले में कव्वाली मुशायरा का आयोजन, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1342375

बसेड़ीः महाकालेश्वर मेले में कव्वाली मुशायरा का आयोजन, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में नगरपालिका प्रशासन के जरिए आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में महाकालेश्वर मेले में कव्वाली मुशायरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत नगरपालिका अधिशासी अधिकारी दीपक गोयल ने दीप प्रज्वलित और पूजा अर्चना  करके की. 

बसेड़ीः महाकालेश्वर मेले में कव्वाली मुशायरा का आयोजन, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

Baseri: धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा कस्बे में नगरपालिका प्रशासन के जरिए आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में महाकालेश्वर मेले में कव्वाली मुशायरा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत नगरपालिका अधिशासी अधिकारी दीपक गोयल ने दीप प्रज्वलित और पूजा अर्चना  करके की. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather Forecast : सिंतबर के महीने में जून की गर्मी का एहसास, इस तारीख के बाद होगी बारिश

कव्वालियों ने अपनी प्रस्तुति से समा बांधा.  बता दें कि, सरमथुरा कस्बे के महाकालेश्वर मंदिर पर भाद्रपद मास में  हर बार मेले का आयोजन किया जाता है.  कोरोना की वजह से पिछले दो सालों से उर्स नहीं लग पाया था. इस बार नगरपालिका प्रशासन के  जिए भव्य मेला आयोजित किया गया.

 महाकालेश्वर मेले में सरमथुरा थाना प्रभारी अनिल गौतम के नेतृत्व में महाकालेश्वर मेले में हर एक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है . वही पुलिस की तरफ से  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये है.  इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन जलाल खान, ईओ दीपक गोयल ,थाना प्रभारी अनिल गौतम , संजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

कव्वालियों में शाहिद रजा टीम का रहा जलवा
कव्वाली में दिल्ली के शाहिद रजा और आलिया की टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया.  साहिद रजा ने जब जन्नत से उतरी है वह तस्वीर नहीं देंगे जान दे देंगे पर कश्मीर नहीं देंगे और प्यार तो हिंदू है ना मुसलमान है प्यार तो केवल आदमियत की पहचान है जैसी कव्वाली को पेश किया तो पूरे पंडाल के दर्शकों ने हाथ उठा उठा कर उसका स्वागत किया. देशभक्ति और इंसानियत को लेकर अधिकांश कव्वालियां हुईं.

Reporter: Bhanu Sharma

धौलपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

NEET Result 2022 : NEET रिजल्ट में OBC तनिष्का ऐसे बनी नीट टॉपर, जानें स्टडी टिप्स

बेटी से प्यार जताने का ये घिनौना तरीका, ब्रेस्ट पर थूककर मुंडवा दिया जाता है सिर

Trending news