Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के बसेड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बदमाशों अवैध हथियार रखने वालों अवैध बजरी परिवहन करने वालों और अपराधियों की धरपकड़ पकड़ अभियान के तहत थाना बसेड़ी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है.
Trending Photos
Baseri, Dholpur: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के बसेड़ी में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बदमाशों अवैध हथियार रखने वालों अवैध बजरी परिवहन करने वालों और अपराधियों की धरपकड़ पकड़ अभियान के तहत थाना बसेड़ी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. जिसमे थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में डीएसटी टीम की सूचना पर 3 आरोपियों को अवैध हथियार और कारतूस सहित गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि हथियारों की खरीद-फरोख्त की सूचना मिलने पर पुलिस टीम दिनकटा रास्ते पर पहुंची. जहां पर 3 लोग खड़े हुए थे इस दौरान टीम ने तीनों की घेराबंदी कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान अवैध देसी पिस्टल 32 बोर एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद किए.
इसके अलावा तलाशी के दौरान 21150 रुपये की नगदी जब्त की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी सूरज उर्फ भूरा पुत्र धारा सिंह ठाकुर उम्र 22 साल निवासी दिनकटा, मोनू पुत्र संतोष धोबी उम्र 20 साल निवासी रोडवेज बस स्टैंड बसेड़ी और हरिओम पुत्र रामवीर ठाकुर उम्र 25 साल निवासी जटपुरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Reporter- Bhanu Sharma
यह भी पढ़ेंः