ERCP पर टीकाराम जूली का बड़ा बयान, कहा- वसुंधरा राजे को क्रेडिट नहीं दिया और अब एमपी से हुआ MOU छुपा रही सरकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2560582

ERCP पर टीकाराम जूली का बड़ा बयान, कहा- वसुंधरा राजे को क्रेडिट नहीं दिया और अब एमपी से हुआ MOU छुपा रही सरकार

Jaipur News: ERCP के शिलान्यास पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बड़ा बयान दिया और कहा कि मोदी जी ERCP का शिलान्यास करने आ रहे हैं.  लेकिन उसका तो काम ही गहलोत सरकार के समय शुरू हो चुका है.

Tikaram Julie

Jaipur News: ERCP के शिलान्यास पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बड़ा बयान दिया और कहा कि मोदी जी ERCP का शिलान्यास करने आ रहे हैं.  लेकिन उसका तो काम ही गहलोत सरकार के समय शुरू हो चुका है. जूली ने ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग की.

कहा - पीएम ने अजमेर और जयपुर की सभाओं में राजस्थान की जनता से वादा किया था. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. जल शक्ति मंत्री हमारे प्रदेश से होते हुए भी ईआरसीपी में फायदा नहीं मिला. दोनों बार राजस्थान से 25 के 25 सांसद यहां से. फिर भी योजना का लाभ नहीं मिला.

जूली ने कहा कि यह योजना वसुंधरा राजे सरकार की थी. जिसे हमने आगे बढ़ाया. हमारी सरकार इसमें दो बांध पहले ही बनाए जा चुके हैं. अब यह शिलान्यास क्या कर रहे हैं ? वसुंधरा राजे को क्रेडिट नहीं मिले, इसके चलते इसे रोका गया था. ERCP के MOU का खुलासा नहीं करने पर टीकाराम जूली ने कहा कि ERCP योजना का जो समझौता मध्य प्रदेश से किया है, वह राजस्थान की जनता के सामने आना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष यहीं नहीं रूके और कहा कि ये आपके घर की दुकान थोड़ी है. कि आप उसको दबा कर बैठे हो. विधानसभा में नहीं बता सकते हैं कि आपने MOU क्या किया है? क्या कमी है? जो आप जनता के सामने नहीं लेकर आना चाहते हैं MOU? सरकार ने इसको दबा के रखा हुआ है.

Trending news