बाड़ी में दलित महिला के साथ गैंगरेप मामले में 4 दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1129738

बाड़ी में दलित महिला के साथ गैंगरेप मामले में 4 दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस

धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के कंचनपुर थाना इलाके में दलित महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप के मामले को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ प्रदेश सरकार को भी घेरा जाने लगा है. 4 दिन पहले दर्ज मामले में पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

बाड़ी में दलित महिला के साथ गैंगरेप मामले में 4 दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस

Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के कंचनपुर थाना इलाके में दलित महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप के मामले को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ प्रदेश सरकार को भी घेरा जाने लगा है. 4 दिन पहले दर्ज मामले में पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. जबकि घटना को लेकर भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जहां हमलावर है. 

यह भी पढ़ें: प्रेमी के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आती थी प्रेमिका, एक दिन इस हाल में मिली

वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मामले को संज्ञान में लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा दलित महिला के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा रविवार को दिनभर कथित गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीमें इलाके में दबिश देती रही, लेकिन फिलहाल पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है. 

गौरतलब है कि कंचनपुर इलाके के एक गांव की महिला ने लालू , धन सिंह विपिन , मोहित सचिन व लोकेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ 16 मार्च को मामला दर्ज कराया. पुलिस में कराई गई एफआईआर में महिला ने बताया कि 15 मार्च शाम 6 बजे अपने पति के वो साथ खेत से घर लौट रही थी. अरोपियों ने पहले उसके पति को पीटा जिससे वो वहां से भाग निकला. तभी उसके साथ नामजद आरोपियों ने कट्टे की नोंक पर दुष्कर्म किया. 

पीड़िता की शिकायत के बाद इस संबंध में कंचनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया.  महिला के अनुसार नामजद आरोपियों ने उसे तथा उसके पति को रास्ते में रोका और उनके साथ मारपीट की. पीड़िता ने बताया कि उसके पति को देसी कट्टे की बट से मारा, जिसके बाद उसका पति भाग गया. इसके बाद आरोपियों ने कथित तौर पर उसके बच्चों के सामने बंदूक की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म किया. बताया जाता है कि आरोपी और महिला एक ही गांव के रहने वाले हैं. बताया ये भी जा रहा है कि दोनों पक्षो में पूर्व से रंजिश चल रही है.

कलेक्टर ने किया दौरा, घटना की ली जानकारी
दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर विपक्ष द्वारा हमलावर होते हुए सरकार को लगातार घेरे जाने के बाद रविवार को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली एवं आस पड़ोस के ग्रामीणों से घटना को लेकर जानकारी जुटाई. इस दौरान कलेक्टर के साथ एडिशनल एसपी और मामले की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार सिंह मौजूद थे. 

पुलिस आरोपियों की लगातार कर रही तलाश
महिला द्वारा कंचनपुर थाना में दिए एफआईआर में अपने साथ बंदूक की नोक पर दुष्कर्म करने के मामले में लगातार धौलपुर पुलिस नामजद आरोपियों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही. वहीं इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल व व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा द्वारा घटनास्थल व गांव का मौका मुयायना किया गया. 

वहीं मामले में एसपी शिवराज मीणा द्वारा कई विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो टीमें लगातार नामजद आरोपियों की तलाश में लगी हुई है. उनके संबंधित छिपने के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. 

Reporter: Bhanu Sharma

Trending news