लावारिस महिला को भेजा गया अपना घर, समिति अध्यक्ष ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1270878

लावारिस महिला को भेजा गया अपना घर, समिति अध्यक्ष ने कही ये बात

महिला ने अपना नाम सोना देवी बताया. महिला अपना पता या अन्य जानकारी बताने में असमर्थ रही. 

लावारिस महिला को भेजा गया अपना घर, समिति अध्यक्ष ने कही ये बात

Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी कस्बे में विक्षिप्त,असहाय पीड़ित ,लावारिस, आश्रय हीन मानव सेवा में कार्यरत संस्था अपनाघर सेवा समिति बाड़ी द्वारा एक लावारिस, विक्षिप्त महिला को अपना घर आश्रम भरतपुर भेजा गया है.

अपना घर सेवा समिति बाड़ी के अध्यक्ष विष्णु महेरे ने बताया कि समाजसेवी संजू सिंह द्वारा कोटपाड़ा मोहल्ले से अपना घर आश्रम बाड़ी के उपाध्यक्ष मनोज मोदी को सूचना दी गई कि एक महिला लावारिस घूम रही है और नाम पता कुछ बता नहीं पा रही है. ऐसी स्थिति में तुरंत अपना घर टीम मौके पर पहुंची और उक्त महिला को लाकर पूछताछ की गई.

महिला ने अपना नाम सोना देवी बताया. महिला अपना पता या अन्य जानकारी बताने में असमर्थ रही. ऐसी स्थिति में महिला इकाई अध्यक्ष विमला गर्ग, ऊषा मित्तल ,कुसुम मित्तल की उपस्थिति में एंबुलेंस द्वारा महिला सुरक्षा की दृष्टि से अपना घर आश्रम भरतपुर भेजा है. जहां सेवा और उपचार हो सकेगा.

इस मौके पर अपना घर सेवा समिति बाड़ी के अध्यक्ष विष्णु महेरे, महिला इकाई अध्यक्ष विमला गर्ग, आश्रम सचिव उषा मित्तल ,कुसम मित्तल आदि मौजूद रहे. वहां उपस्थित आमजन ने समिति के इस परोपकारी इंसानियत पूर्ण भरे कार्य की प्रशंसा की.

Reporter-Bhanu Sharma

REET2022: बिना आंचल के बारिश में भीगी, बदन छुपाएं या पेपर पर ध्यान लगाएं

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news