शादी में जा रही थी महिला, फिर हुआ ये कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1173083

शादी में जा रही थी महिला, फिर हुआ ये कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान

शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला के लाखों रुपए के जेवर चोरी हो गए.

शादी में जा रही थी महिला हुआ ये कांड

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर शहर में टेंपो में बैठकर शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक महिला के लाखों रुपए के जेवर चोरी हो जाने की वारदात सामने आई है जिसे लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से सदर थाना धौलपुर में लिखित शिकायत दी गई है.

यह भी पढ़ें- श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ रैली को लेकर बैठक हुई आयोजित, हुई चर्चा

शिकायत में गजेंद्र सिंह तोमर पुत्र जतर सिंह निवासी परोसा गोरमी भिंड मध्यप्रदेश ने बताया कि वह अपनी बहन कमलेश के साथ कैलारस मुरैना मध्य प्रदेश से शादी समारोह शामिल होने के लिए धौलपुर जिले के राजाखेड़ा इलाके के गांव हथवारी में जा रहा था. 

इस दौरान वह बहन के साथ राजाखेड़ा बाईपास पुल धौलपुर से टेंपो बैठकर हथवारी के लिए रवाना हुआ. रास्ते में जाटोली गांव पर टैंपू में कुछ सवारी उतरी और कुछ बैठी. जाटोली गांव से थोड़ा आगे जाकर देखा तो मेरी बहन के सोने के जेवर चोरी हो चुके थे. 

पीड़ित पक्ष ने बताया कि महिला कमलेश ने एक सोने का कॉलर, एक सोने की लर और 4 सोने की अंगूठी छोटे बटुए में रख ली थी जिसे किसी ने चोरी कर लिया. पीड़ित पक्ष ने मामला थाने में दर्ज करवा दी है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Reporter: Bhanu Sharma

Trending news