Dungarpur Breaking: डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र के साबला गाँव में लापता बुजुर्ग महिला का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. बुजुर्ग महिला अपने घर से 20 मार्च को निकली थी.उसके बाद से महिला घर लौटकर नहीं आई थी. साबला थाना पुलिस ने आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है.
Trending Photos
Dungarpur Breaking: डूंगरपुर जिले के साबला थाने के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि आज थाने पर फोन पर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के साबला गाँव के पास एक कुए में महिला का शव तैर रहा है.घटना की सूचना मिलने पर साबला थाना पुलिस मौके पर पहुंची.इस दौरान मौके पर लोगो की भीड़ लगी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने लोगो की मदद से शव को कुए से बाहर निकाला.
इधर पुलिस ने मृतका की पहचान साबला थाना क्षेत्र के पचोरवाडा पिण्डावल निवासी 63 वर्षीय कंकू मीणा के रूप में की.पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. इस दौरान मृतका के बेटे ने बताया कि उसकी मां कंकू मीणा सोमवार 20 मार्च को घर से निकली थी और उसके बाद से घर नहीं लौटी थी.
इधर पुलिस ने शव को मौके से उठवाकर आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया. फिलहाल पुलिस ने मृतका के बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- हथियार तस्कर निंबाराम को जोधपुर पुलिस ने मारी गोली, दो साथियों के साथ किया गिरफ्तार