युवती को बहला-फुसलाकर पहले किया ये गंदा काम, प्रेंगनेंट होने पर पहले गर्भपात कराया, इसके बाद...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1552142

युवती को बहला-फुसलाकर पहले किया ये गंदा काम, प्रेंगनेंट होने पर पहले गर्भपात कराया, इसके बाद...

Chourasi Crime news: डूंगरपुर जिले की चौरासी थाना पुलिस ने पीडिता से दुष्कर्म करने और गर्भपात करवाने के मामले में  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है.

युवती को बहला-फुसलाकर पहले किया ये गंदा काम, प्रेंगनेंट होने पर पहले गर्भपात कराया, इसके बाद...

Chourasi Crime news: डूंगरपुर जिले की चौरासी थाना पुलिस ने पीडिता से दुष्कर्म करने और गर्भपात करवाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने झोलाछाप डॉक्टर से गर्भपात करवाने के बाद नवजात को दफनाया था. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया की थाना क्षेत्र निवासी एक पीडिता ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में पीडिता ने बताया था कि मई 2022 में वह घर से कपड़े खरीदने के लिए पाडली गुजरेश्वर गई थी. इस दौरान पाडली गुजरेश्वर बस स्टैंड के पास पाडली फला उदरोत निवासी उसका परिचित परिचित सुभाष रोत मिला. सुभाष उसे बहला फुसला कर अपनी बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया और वहा पर सुभाष ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. वहीं एक माह बाद पीडिता गर्भवती हो गई जिस पर उसने सुभाष को फोन किया. सुभाष ने ये बात को किसी को नहीं बताने की धमकी दी. जिसके चलते पीडिता ने ये बाद अपने परिजनों को नहीं बताई. 

22 जनवरी 2023 को पीड़िता को पेट में दर्द हुआ तो आरोपी उसे एक झोला छाप डॉक्टर के पास ले गया और वहा पर उसका गर्भपात करवा दिया। आरोपी सुभाष ने गर्भपात के बाद नवजात को तालाब के पास जमीन में गाड़ दिया था। इधर पीडिता की ओर से मिली रिपोर्ट पर चौरासी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वही पाडली फला उदरोत निवासी सुभाष रोत को पुलिस ने डिटेन किया. इके साथ ही पूछताछ में आरोपी सुभाष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिस पर पुलिस ने आरोपी सुभाष को दुष्कर्म और गर्भपात करवाने के मामले की गिरफ्तार कर लिया है। इधर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Trending news