Dungarpur: सागवाड़ा में टीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया ये क्या बोल गए? महात्मा गांधी स्कूल को बता दिया राजीव गांधी अंग्रेजी स्कूल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1496993

Dungarpur: सागवाड़ा में टीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया ये क्या बोल गए? महात्मा गांधी स्कूल को बता दिया राजीव गांधी अंग्रेजी स्कूल

सागवाड़ा: प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन बामणिया ने डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में वीरबाला कालीबाई राजकीय जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव उड़ान कार्यक्रम में आज भाग लिया.

Dungarpur: सागवाड़ा में टीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया ये क्या बोल गए? महात्मा गांधी स्कूल को बता दिया राजीव गांधी अंग्रेजी स्कूल

सागवाड़ा: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में वीरबाला कालीबाई राजकीय जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव उड़ान कार्यक्रम में आज भाग लिया. इस दौरान मंत्री बामणिया का लेक ऑफ नॉलेज भी सामने आ गया. मंत्री अपने विभाग के कार्यों को गिना रहे थे, इस दौरान मंत्री बामणिया ने सरकार की ओर से राजीव गांधी अंग्रेजी स्कूल खोलने के बारे में बताया. जबकि सरकार की ओर से महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरू किये गए हैं.

प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन बामणिया आज डूंगरपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान मंत्री बामणिया ने सागवाड़ा में स्थित वीरबाला कालीबाई राजकीय जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय के के वार्षिक उत्सव उड़ान कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि भाग लिया. इस मौके पर सागवाड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में आवासीय स्कूल की छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. 

वहीं, कार्यक्रम को मंत्री बामणिया ने संबोधित भी किया. अपने संबोधन में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से जनजाति क्षेत्र के विकास व यहां के लोगों के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. वहीं, अपने सागवाड़ा दौरे के दौरान मंत्री अर्जुन बामणिया मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने टीएडी विभाग में अपने चार साल की उपलब्धियों को गिनाया. 

लेकिन इस दौरान मंत्री जी लेक ऑफ नॉलेज भी सामने आ गया. मंत्री जी अपने विभाग के कार्यो को गिना रहे थे, इस दौरान मंत्री बामणिया ने सरकार की ओर से राजीव गांधी अंग्रेजी स्कूल खोलने के बारे में बताया जबकि सरकार की ओर से महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरू किये गए हैं. इधर रीट भर्ती परीक्षा में टीएसपी क्षेत्र में लेवल वन में मिली कम सीटो के सवाल पर मंत्री बामणिया ने इस सम्बन्ध में सरकार से बात करने का आश्वासन दिया.

रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा 

ये भी पढ़ें- भीलवाड़ा के रायला में कुएं में एक बाद एक हुईं तीन मौतें! खुदाई का चल रहा था काम, पानी में फैला था करंट

 

Trending news