डूंगरपुर: प्रभारी सचिव दिनेश कुमार यादव ने अधिकारियों की ली बैठक, इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1440256

डूंगरपुर: प्रभारी सचिव दिनेश कुमार यादव ने अधिकारियों की ली बैठक, इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण

Dungarpur News: डूंगरपुर प्रभारी सचिव दिनेश कुमार यादव ने डूंगरपुर सर्किट हाउस में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही, प्रभारी ने योजनाओं के लिए निर्देश दिए. 

 

डूंगरपुर: प्रभारी सचिव दिनेश कुमार यादव ने अधिकारियों की ली बैठक, इंदिरा रसोई का किया निरीक्षण

Dungarpur News, डूंगरपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव व डूंगरपुर प्रभारी सचिव दिनेश कुमार यादव ने डूंगरपुर सर्किट हाउस में डूंगरपुर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में प्रभारी सचिव ने विभागीय योजनाओं के साथ बजट घोषणा और फ्लैगशिप योजनाओ की समीक्षा करते हुए योजनाओ के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए. वहीं, प्रभारी सचिव ने शहर में संचालित इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण किया. 

महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव व डूंगरपुर प्रभारी सचिव दिनेश कुमार यादव अपने तीन दिवसीय प्रवास पर डुंगरपुर पहुंचे. डूंगरपुर पहुंचने पर प्रभारी सचिव यादव ने सर्किट हाउस में डूंगरपुर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो की बैठक ली. जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की मौजूदगी में आयोजित बैठक में प्रभारी सचिव ने विभागीय योजनाओं के साथ बजट घोषणा और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए. 

बैठक में प्रभारी सचिव ने रबी की बुवाई को लेकर कृषि विभाग के लक्ष्य व पूर्ति की जानकारी ली. इस दौरान कृषि विभाग के अधिकारी ने जिले में सब्सिडी वाले बीज और खाद की कमी के चलते बुवाई की धीमी गति की जानकारी दी. वहीं, बैठक में प्रभारी सचिव यादव ने समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी ली. 

यह भी पढ़ेंः झुंझुनूं: सरदारशहर उपचुनाव को लेकर बंद कमरे में नेताओं की बैठक, जानें कौन होगा बीजेपी का उम्मीदवार

इस दौरान उन्होंने एकल नारी व विकलांग के बच्चो को शत प्रतिशत पालनहार योजना के लाभ देने के निर्देश दिए. वहीं, कन्यादान योजना में कम लोगों को लाभांवित किए जाने पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए. 

वहीं, बैठक में उन्होजे सभी अधिकारियों को अपने अपने विभाग की योजनाओ, फ्लैगशिप योजनाओ व बजट घोषणा के कार्यो को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए. इधर बैठक के बाद प्रभारी सचिव दिनेश कुमार यादव ने शहर में इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खाने का स्वाद चखा और खाना खाने आए लोगों से खाने की गुणवत्ता को लेकर जानकारी ली. 

Reporter- Akhilesh Sharma

Trending news