Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर में राजपूत समाज किसी मामले को लेकर दो धड़ों में बटकर आमने-सामने हो गया है. इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है. जानें क्या है मामला.
Trending Photos
Dungarpur News: डूंगरपुर शहर के पुराना बस स्टैंड के पीछे स्थित श्रीलक्ष्मण राजपूत छात्रावास को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. राजपूत समाज की ओर से कल रविवार को महापंचायत और रैली के बाद पूर्व राजपरिवार ने 14 नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.
हालांकि ये मामला 10 दिन पुराने रामनवमी के दिन हुए घटनाक्रम को लेकर दर्ज करवाया गया है. ऐसे में अब राजपूत समाज और पूर्व राजपरिवार के साथ समाज दो धड़ों में बटकर आमने-सामने हो गया है.
जिले के कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व राजपरिवार के सदस्य हर्षवर्धन सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी उदयविलास पैलेस समेत राजेंद्र सिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत निवासी पारडा सकानी, वीरेंद्र सिंह पुत्र यादवेंद्र सिंह राजपूत निवासी पीठ और भोपाल सिंह पुत्र करण सिंह राजपूत निवासी सीमलवाड़ा की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.
रिपोर्ट में बताया है कि श्रीलक्ष्मण राजपूत छात्रावास डूंगरपुर के नाम से ट्रस्ट राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास अधिनियम 1959 के अंतर्गत रजिस्टर्ड है, जिसके अध्यक्ष सोल ट्रस्टी महारावल महिपाल सिंह पुत्र महारावल स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह डूंगरपुर है. हर्षवर्धन सिंह अभी ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष है, जबकि अन्य तीन उसके प्रबंध कमेटी सदस्य है.
इसके आगे रिपोर्ट में बताया है कि 30 मार्च को रामनवमी के दिन आरोपी रायसिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी नाहर मगरा कंपा डूंगरपुर समेत 14 नामजद और राजपूत समाज के अन्य लोग श्रीलक्ष्मण राजपूत छात्रावास की दीवार से कूदकर जबरन घुस गए थे. वहीं, छात्रावास में घुसकर उन्होंने तोड़फोड़ की ओर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर चोरी कर ले गए थे. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि 30 मार्च के दिन हुए घटनाक्रम को लेकर कोतवाली थाने में 31 मार्च को दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दी गई थी. इसे लेकर भी क्रॉस केस दर्ज हुए थे, जिसकी पुलिस अभी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार, इस साल पड़ेगी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
यह भी पढ़ेंः Pratapgarh: प्रतापगढ़ में 4 दिनों के मंडी अवकाश के बाद आज हुई बंपर आवक, वाहनों की लगी लंबी कतारें