डूंगरपुर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गठित तिरंगा यात्रा आयोजन समिति की ओर से 13 और 14 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसके तहत 13 अगस्त को शहर में 75 फीट तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.
Trending Photos
Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गठित तिरंगा यात्रा आयोजन समिति की ओर से 13 और 14 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसके तहत 13 अगस्त को शहर में 75 फीट तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. वहीं 14 अगस्त को तिरंगा वाहन रैली के साथ गेपसागर झील पर 1001 दीपकों से भारत माता की आरती उतारी जाएगी.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर डूंगरपुर जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा आयोजन समिति का गठन कर तैयारियों को अमली जामा पहनाया जा रहा है. इसी के तहत तिरंगा यात्रा आयोजन समिति की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रमों के बारे में श्री रामबोला मंदिर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें समिति के संरक्षक महंत शिवशंकर दास ने कार्यक्रमों की जानकरी दी है.
यह भी पढ़ें - Alwar: सर में गोली लगने से प्रोपर्टी व्यवसायी की मौत, मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड पहुंची
समिति के संरक्षक महंत शिवशंकर दास ने प्रेस वार्ता में बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त को शहर में 75 फीट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. यह तिरंगा यात्रा पुराना हॉस्पिटल से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी और गैपसागर की पाल पर आकर यात्रा का समापन होगा.
वहीं 14 अगस्त को रूपारो भारत-रूपारो डूंगरपुर थीम के तहत शाम 5:00 बजे शहीद पार्क से एक वाहन रैली निकाली जाएगी, जो कॉलेज रोड होते हुए गैपसागर की पाल पर पहुंचकर समाप्त होगी. वाहन रैली के समापन पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा भारत की आजादी का 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर 1001 दीपों के साथ भारत माता की आरती की जाएगी.
इस दौरान गैपसागर की पाल पर 75 क्रांतिकारियों और महापुरुषों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. महंत ने बताया कि कार्यक्रमों के दौरान आमजन को तिरंगे वितरित किए जाएंगे. साथ ही हर घर पर तिरंगा लहराने और तिरंगे झंडे की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने की अपील की जाएगी.
Reporter: Akhilesh Sharma
डूंगरपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
अमरनाथ गुफा में कैसे हुआ था हादसा, वैज्ञानिकों ने समझाया पीछे का 'रहस्य'
प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत, प्रेमी जोड़े ने सुसाइड नोट लिख कहा अलविदा
Jaipur: बब्बर शेरों की दहाड़ देखकर पर्यटक हो रहे रोमांचित, प्रदेश की पहली लॉयन सफारी की शुरुआत