Dungarpur: PM गरीब कल्याण योजना में कम हुआ गेंहू, 12 हजार परिवार को नहीं मिलेगा लाभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1390583

Dungarpur: PM गरीब कल्याण योजना में कम हुआ गेंहू, 12 हजार परिवार को नहीं मिलेगा लाभ

डूंगरपुर में  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में इस बार गेंहू का कम आवंटन हुआ है. डूंगरपुर को योजना में 56 हजार 807.24 क्विंटल गेहूं का आवंटन होता है, लेकिन इस बार 44 हजार 958 क्विंटल गेहूं का ही आवंटन हुआ है.

योजना के अंतर्गत गेहूं लेने पहुंची महिला

Dungarpur: डूंगरपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में कम हुआ गेंहू का आवंटन, जिले के करीब 12 हजार परिवार योजना के लाभ से रहेंगे वंचित. जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में इस बार गेंहू का कम आवंटन हुआ है. डूंगरपुर को योजना में 56 हजार 807.24 क्विंटल गेहूं का आवंटन होता है, लेकिन इस बार 44 हजार 958 क्विंटल गेहूं का ही आवंटन हुआ है. गेंहू का कम आवंटन होने से विभाग और राशन डीलर्स की परेशानी बढ़ गई है, वहीं जिले के 12 हजार परिवार को योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा, हालाकि विभाग ने उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की है.

केंद्र सरकार ने कोरोना संकट काल में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोये, इसे देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की थी. जिसमें खाद्य सुरक्षा योजना के अतिरिक्त राशन कार्ड धारकों को प्रति उपभोक्ता 5 किलो अतिरिक्त गेहूं देने का प्रावधान किया गया था. जिले में दो लाख 86 हजार 68 राशन कार्ड हैं, जिसमे उपभोक्ताओं को संख्या 11 लाख 71 हजार 516 है. केंद्र सरकार की ओर से कोरोना में शुरू की गई योजना को समय-समय पर आगे बढाया गया, जिसके तहत सितम्बर 2022 तक योजना का लाभ मिलना था, लेकिन सरकार द्वारा दिसम्बर 2022 तक योजना को एक्सटेंड किया गया है. लेकिन इस बार योजना के तहत केंद्र सरकार ने प्रदेश सहित डूंगरपुर जिले में गेंहू का आवंटन कम कर दिया.

56 हजार 807.24 क्विंटल की जगह मिला 44 हजार 958 क्विंटल

जिले को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 56 हजार 807.24 क्विंटल गेहूं का आवंटन होता था, लेकिन इस बार कटौती होने पर 56 हजार 807.24 क्विंटल गेहूं की जगह  44 हजार 958 क्विंटल गेहूं का आवंटन हुआ है. इधर स्टॉक में पड़े गेंहू को भी विभाग अगर शामिल करता है, तो भी करीब 5 हजार क्विंटल गेहूं की कमी हो रही है. इधर योजना में गेंहू के कम आवंटन होने पर जिले के करीब 10 से 12 हजार परिवारों को योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगा.

राशन डीलर्स व विभाग की बढ़ी परेशानी

इधर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में कम गेंहू का आवंटन होने से रसद विभाग व राशन डीलर्स की परेशानी बढ़ गई है. राशन डीलर्स का कहना है की फिल्ड में उपभोक्ताओं द्वारा उन्हें गेंहू के लिए परेशान किया जा रहा है. यहां तक की उपभोक्ताओं के दुर्व्यवहार का सामना भी राशन डीलर्स को करना पड़ रहा है, ऐसे में राशन डीलर्स ने सरकार से गेंहू का पूरा आवंटन करने की मांग की है. वहीं डूंगरपुर रसद विभाग के अधिकारियों ने भी समस्या को लेकर विभाग के उच्चधिकारियों को अवगत करवाते हुए, समाधान की मांग की है. बहराल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में गेंहू का कम आवंटन होने से रसद विभाग व राशन डीलर्स की तो परेशानी ही बढ़ी ही है. 

Reporter - Akhilesh Sharma

यह भी पढे़ं- Video: एक कुत्ते ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, गाया ऐसा गाना कि मंडली भी हैरान हो गई

यह भी पढे़ं- एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, महज 2 शंखों से ढका ऊपरी बदन

यह भी पढे़ं- Video: पिंजरे में बंद मुर्गे को मुर्गी ने करवाया आजाद, बाहर निकलते ही लिपट पड़े दोनों

 

Trending news