डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाने के थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के वणोरी में गांव में कल 22 वर्षीय शिल्पा पत्नी महेंद्र डामोर का शव घर में संदिग्ध हालातो में लटका हुआ मिला था.
Trending Photos
Sagwara: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के वणोरी गांव में विवाहिता द्वारा आत्महत्या के मामले में दूसरे दिन शव का पोस्टमार्टम हो पाया. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सुपुर्द किया. मृतका की शादी को अभी आठ माह ही हुए थे. मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और लटका कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के सागवाडा थाने के थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के वणोरी में गांव में कल 22 वर्षीय शिल्पा पत्नी महेंद्र डामोर का शव घर में संदिग्ध हालातो में लटका हुआ मिला था. परिजन शव को फंदे से उतारकर सागवाड़ा अस्पताल लाए थे जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया था. सुचना पर पीहर पक्ष और सागवाड़ा थाना पुलिस अस्पताल पहुंची थी और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया था. मृतका शिल्पा का पीहर सागवाड़ा के एकलव्य कॉलोनी में है और करीब आठ माह पूर्व ही उसकी शादी वणोरी निवासी महेंद्र डामोर ने हुई थी.
यह भी पढ़ें- Sagwara: रस्सी टूटने से कुएं में गिरे 3 बच्चे, डूबने से 1 बच्ची की मौत, 2 की बचाई गई जान
मृतका के पिता एकलव्य कॉलोनी निवासी गोपाल पुत्र कल्लू डाबी के सूरत में रोजगारत होने से सूचना दी गई जो शाम को सूरत से सागवाड़ा पहुंचे, जिसके चलते कल पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था. इधर, सुबह वापस मृतका का पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष सागवाड़ा मोर्चरी में एकत्रित हुए.
इस दौरान पीहर पक्ष ने मृतका के ससुराल पक्ष पर शादी के बाद से दहेज के लिए शिल्पा को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए. वहीं पति, ससुर, सास, जेठ और जेठानी पर शिल्पा को लटकाकर मारने के आरोप लगाए. इधर, पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर मृतका के पति महेंद्र डामोर सहित पांच जनो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter: Akhilesh Sharma
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
कश्मीर की कली महरीन काजी पर खूब फबा ब्लैक कलर, साड़ी में दिखी गजब, फैंस बोले- आसमान से उतरी एक परी
IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार