Dungarpur News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्र 6 मार्च को पहुंचेगी बांसवाड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2127637

Dungarpur News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्र 6 मार्च को पहुंचेगी बांसवाड़ा

Dungarpur News: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6 मार्च को राजस्थान के बांसवाडा में आएगी, जिसको लेकर कांग्रेस कार्यालय में तैयारी बैठक आयोजित हुई. 

Dungarpur News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्र 6 मार्च को पहुंचेगी बांसवाड़ा

Dungarpur News: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे फेज में 6 मार्च को यात्रा एमपी से राजस्थान के बांसवाडा में जिले में प्रवेश करेगी. 

इधर यात्रा की तैयारी को लेकर आज डूंगरपुर कांग्रेस कार्यालय में तैयारी बैठक आयोजित हुई, जिसमें तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. वहीं, उससे पहले 29 फरवरी को डूंगरपुर जिलेभर में कांग्रेस की ओर से एक यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया. 

कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व राज्यमंत्री डॉ शंकर यादव सहित अन्य कांग्रेसी नेता व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. 

इस मौके पर बैठक में 6 मार्च को बांसवाड़ा में प्रवेश करने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई. इस मौके पर एआईसीसी सदस्य व विधायक गणेश घोगरा ने कहा की राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बांसवाड़ा से होकर जाने वाली है. 

लोकतंत्र की रक्षा, महिला सुरक्षा, आम आदमी के हाल की लड़ाई के लिए राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होने का आव्हान किया. वहीं, इस मौके पर उन्होंने कहा की कांग्रेस हमारी मां है और मां को आज हमारी जरूरत है. 

ऐसे में उन्होंने राहुल गांधी की यात्रा से पहले डूंगरपुर जिले में 29 फरवरी को एक यात्रा डूंगरपुर जिले में निकालने का भी निर्णय लिया, जिसमे भी अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओ को शामिल होने का आव्हान किया. बैठक को अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया और यात्रा को सफल बनाने का आव्हान किया.

यह भी पढ़ेंः Jaisalmer News: मरू महोत्सव के तीसरे दिन सजी बॉलीवुड कलाकारों की शाम, जस्सी गिल के गानों पर झूमे श्रोता

यह भी पढ़ेंः  सरदारशहर: युवती का शव मिलने में आया नया मोड़, सातवें दिन करवाया गया शव का पोस्टमार्टम

Trending news