Rajasthan Crime: ऑनलाइन गेमिंग की लत ने करवाया 'क्राइम', जानिए, कैसे अपने ही बुने जाल में फंस गया आरोपी?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2460750

Rajasthan Crime: ऑनलाइन गेमिंग की लत ने करवाया 'क्राइम', जानिए, कैसे अपने ही बुने जाल में फंस गया आरोपी?

Rajasthan Crime: ऑनलाइन गेमिंग की लत ने शख्स से 'क्राइम' करवा दिया. जानिए, कैसे आरोपी अपने ही बुने जाल में कैसे फंसा...ये पूरा मामला क्या है?

Accused in police custody

Rajasthan Crime: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कर्मी द्वारा लूट की झूठी साजिश रचने के मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी फाइनेंस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी  फाइनेंस कर्मी ऑनलाइन गेम में 62 हजार की रकम हार गया था. जिसके चलते उसने बाइक सवार 3 बदमाशों द्वारा लूट करने की झूठी रिपोर्ट पुलिस को दी थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के CI भगवान मेघवाल ने बताया कि बांसवाड़ा निवासी एक फाइनेंस कम्पनी के कार्मिक बादर कटारा ने थाने में आकर एक रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में उसने बताया,'' वह महिला सहायता समूहों से 62 हजार की रकम लेकर बाइक पर जा रहा था. इस दौरान शहर के प्रताप सर्किल पर उसे दो लड़के मिले. दोनों लड़कों ने उससे अर्जेंट बांसवाड़ा जाने का कहकर उनसे लिफ्ट ली. इस दौरान कुछ दूरी पर उसकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया.

...दोनों लड़कों ने अपने एक दोस्त से पेट्रोल मंगवाया. वही तीसरे लड़के के आने के बाद तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसके जेब में रखे 62 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए.''

अपने ही जाल में फंस गया आरोपी

पुलिस ने रिपोर्ट देने वाले बादर कटारा से पूछताछ की तो वह बदल बदल कर घटना के बारे में बता रहा था. जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो उसने लूट की झूठी कहानी बताया .

उसने बताया कि वह ऑनलाइन गेम में एकत्रित की गई 62 हजार की राशि हार गया था जिसके चलते उसने लूट की झूठी साजिश रची. इधर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Trending news