Rajasthan Election: राजस्थान में मतदान के दौरान लापरवाही देखने को मिली है. इस वजह से मतदाताओं को काफी देर इंतजार करना पड़ा.
Trending Photos
Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग प्रकिया शुरू हो गई है, ऐसे में आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है. राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर मोर्चा संभाला हुआ.
इस बीच डूंगरपुर में मतदान को लेकर लापरवाही देखने को मिली. डूंगरपुर में बूथ संख्या 79 पगारा में लापरवाही देखने को मिली. सभी मतदान कार्मिक नाश्ता करने गए एक साथ चले गए. इस वजह से कतार में बैठकर मतदान के लिए मतदाता इंतजार करते रह गए.
दूसरी ओर मतदान को लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. दामडी में 101 साल की मोहन कुंवर ने मतदान किया. इसके अलावा मझोला में 96 वर्षीय रुपली ने भी मतदान किया.
इसके अलावा 92 वर्षीय पूनम चंद जैन ने भी जयपुर में वोट डाला. महावीर नगर निवासी पूनम चंद ने दुर्गापुरा बालिका स्कूल में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के मतदान जरूरी है. पूनमचंद ने कहा कि 1952 से वह मतदान करते आ रहे हैं.
युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूर करें. इसके अलावा महावीर नगर निवासी 90 वर्षीय मगन देवी जैन ने भी वोट डाला.
ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी