सोशल मीडिया पर वायरल यह आंसर शीट राजस्थान के धौलपुर में एक सरकारी स्कूल का है. यहां पर 12th बोर्ड की परीक्षा में राजनीति विज्ञान में भारत से जुड़ा एक क्वेश्चन पूछा गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है, उसकी लंबाई बताइए. इस सवाल के जवाब में स्टूडेंट ने जो जवाब लिखा था, वह पढ़कर लोगों के होश उड़ गए.
Trending Photos
Viral Answer Sheet: जैसे ही फरवरी का महीना आता है, वैसे ही सारे स्टूडेंट कमर तोड़कर पढ़ाई में लग जाते हैं. दरअसल सभी राज्यों में इसी समय बोर्ड परीक्षाएं शुरू होती हैं. सभी स्टूडेंट्स साल भर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में लगे रहते हैं. बोर्ड परीक्षा में आने वाला रिजल्ट ही बच्चों के फ्यूचर का निर्धारण करता है. बोर्ड परीक्षा में मिलने वाले नंबरों के आधार पर ही उसका आगे एडमिशन मिलता है.
खास बात तो यह है कि यह वह परीक्षाएं होती हैं, जिनमें न केवल स्टूडेंट बल्कि पैरेंट्स की अपने बच्चों के एग्जाम को लेकर के काफी टेंशन में रहते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर बोर्ड एग्जाम के ऐसे-ऐसे आंसर शीट वायरल होते हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुकती हैं. कई बार तो बोर्ड परीक्षाओं में नंबर पाने के लिए स्टूडेंट्स नोट तक रख देते हैं तो कोई शादी का कार्ड लेकिन सोशल मीडिया पर राजस्थान बोर्ड एग्जाम में बैठे एक स्टूडेंट की आंसर शीट वायरल हो रही है, जिसे पढ़ने के बाद लोगों की हंसी नहीं रख रही है.
यह भी पढ़ें- लड़की ने बदन पर जहरीला सांप लपेटकर बनाया Video, देखने वालों के उड़ गए होश
बताया जा रहा है कि यह परीक्षा पिछले साल हुई थी लेकिन बोर्ड एग्जाम से पहले एक बार फिर से उसे बच्चों के आंसर शीट वायरल हो गई है. दरअसल इस स्टूडेंट ने भारत से जुड़े अहम सवाल का ऐसा जवाब दिया था, जिसे पढ़ने के बाद लोग हंस-हंसकर परेशान हो गए थे. यह आंसर शीट देखने के बाद जहां आपको हंसी आएगी, वहीं इस बात पर भी टेंशन होगी कि आखिर सोशल मीडिया का बच्चों का दिमाग पर कितना असर पड़ रहा है.
यह भी पढे़ं- Video: सीमा हैदर को सचिन मीणा ने किया तंग तो पाकिस्तानी भाभी ने ऐसे की सासु मां से शिकायत
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल यह आंसर शीट राजस्थान के धौलपुर में एक सरकारी स्कूल का है यहां पर 12th बोर्ड की परीक्षा में राजनीति विज्ञान में भारत से जुड़ा एक क्वेश्चन पूछा गया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है, उसकी लंबाई बताइए. इस सवाल के जवाब में स्टूडेंट ने जो जवाब लिखा था, वह पढ़कर लोगों के होश उड़ गए. स्टूडेंट ने लिखा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा हैदर है और उसकी लंबाई 5 फीट 6 इंच है. यह दोनों देशों के बीच लड़ाई की वजह है.
यह भी पढ़ें- कमाल की डांसर हैं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर, माधुरी दीक्षित के गाने पर जहर डांस वायरल
स्टूडेंट का ऐसा जवाब पढ़कर के टीचर ने भी अपना माथा पीट लिया. जानकारी के मुताबिक यह आंसर शीट बसेड़ी की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागथर की है. ऐसा अजीबोगरीब जवाब लिखने वाले स्टूडेंट का नाम अजय कुमार था लेकिन जैसी आंसर शीट वायरल हुई, वैसे ही स्कूल के ऊपर भी सवाल उठने शुरू हो गए. बाद में प्रिंसिपल ने इस स्टूडेंट को अपने स्कूल का मानने से इनकार कर दिया लेकिन जैसे बोर्ड परीक्षा नजदीक आई, वैसे ही आंसरशीट एक बार फिर से वायरल हो गई.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानियों को कांच की तरह चुभ रहा सीमा हैदर का यह Video, हिंदुस्तानी बोले- वाह भाभी वाह
यह भी पढ़ें- Video: 'गले में लाल टाई, घर में एक चारपाई' गाने पर पाकिस्तानी सीमा हैदर का डांस वायरल, नजरें नहीं हटेंगी
यह भी पढ़ें- Video: सीमा हैदर का बड़ा बयान, 'कोई समझता क्यों नहीं? जब प्यार में देश पार कर सकती हूं तो...'