Snakes Video: महिला खेतों के बीचों बीच नजर आ रही है, जहां उसके हाथ में इतने सारे सांप है कि देखने वालों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी. महिला ने बड़े ही आत्मविश्वास से इतने सारे सांपों को पकड़ रखा है और कैमरे के सामने बड़ी मजे से पोज भी दे रही है. वह ऐसे कर रही होती है, जैसे यह उसके लिए हर रोज का काम है.
Trending Photos
Snakes Video: सांप कितना खतरनाक और जहरीला जीव होता है, इसके बारे में तो आप जानते ही हैं. सांप का नाम लेते ही कई लोगों के पसीने छूट जाते हैं तो कई लोग इस पर बात करना ही पसंद नहीं करते हैं. अगर राह चलते किसी को सांप नजर आ जाए तो लोग उल्टा पांव भागना शुरू कर देते हैं लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वह देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
अब तक आपने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सांपों से जुड़े वीडियो देखे होंगे, जिसमें कभी किसी की स्कूटी में सांप छिपा होता है तो कभी किसी के घर में तो कभी किसी के हेलमेट से सांप निकल आता है लेकिन आज आपको एक ऐसी महिला का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसने निडर होकर दर्जनों सांपों को पकड़ रखा है और उसकी हिम्मत देखकर सोशल मीडिया के लोग उसके फैन हुए जा रहे हैं.
यह भी पढे़ं- स्कूल बैग फेंककर बीच सड़क लड़की ने की ऐसी हरकत, लोग बोले - मां-बाप कुछ नहीं कहते क्या?
अपने सोशल मीडिया पर कई बार देखा होगा कि सांप को गलती से भी अगर इंसान पकड़ने की कोशिश करता है तो वह तुरंत से डसने की कोशिश करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक देसी महिला को ढेर सारे सांपों को हाथ में पकड़ा हुआ देखेंगे. इस वीडियो में एक महिला नजर आ रही है, जिसने की नीले रंग की साड़ी पहनी हुई है. वह पूरी तरह से पारंपरिक तरीके से सजी हुई है. उसने मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ है. महिला खेतों के बीचों बीच नजर आ रही है, जहां उसके हाथ में इतने सारे सांप है कि देखने वालों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी. महिला ने बड़े ही आत्मविश्वास से इतने सारे सांपों को पकड़ रखा है और कैमरे के सामने बड़ी मजे से पोज भी दे रही है. वह ऐसे कर रही होती है, जैसे यह उसके लिए हर रोज का काम है.
यह भी पढे़ं- लड़की ने जिम के ट्रेडमिल पर किया दिलकश डांस, लोगों ने कहा- सुपर से भी ऊपर
अब तक आपने कई लोगों को सांप पकड़ते हुए देखा होगा लेकिन इस महिला ने एक साथ कई सांप पकड़ रखे हैं जो कि वाकई में रोंगटे खड़े कर देने वाला है. महिला की निडरता देखकर के लोग वाकई हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो को स्नेक रेस्क्यू विपिन नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है.
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
वीडियो शेयर होने के बाद कई लोग महिला की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- अरे छोड़ो मेरी बुआ, दादी और चाचा को. एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा - वही मैं सोचूं, मेरे सारे रिश्तेदार कुछ दिन से दिखाई क्यों नहीं दे रहे? आपने जो पकड़ रखे हैं. यह वीडियो वाकई बेहद डरावना है. वीडियो को देखने के बाद कई लोग तो इस देसी महिला की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दे कि इस वीडियो को 16000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- लड़की ने मेट्रो में शाहरुख के गाने पर कूद-कूद कर किया डांस, लोग बोले- पुलिस बुलाओ यार
यह भी पढ़ें- बाप-बेटी की जोड़ी ने 'गुलाबी शरारा' पर किया धांसू डांस, लोग बोले- अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस
यह भी पढ़ें- Viral Video: पनीर के लिए बारातियों में हुआ घमासान, एक-दूसरे को उठाकर लगे पटकने
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी भाभी के Video ने मचाया बवाल, लोग बोले- ये 'सीमा हैदर' ही है