जयपुर: राजधानी जयपुर में बुधवार को एक महिला डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली. घटना सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय की है. जहां अलसुबह अस्पताल परिसर में बने हॉस्टल में रेजिडेंट साक्षी गुप्ता का फंदे से झूलता शव देखकर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी.
जानकारी मिलने के बाद लालकोठी थाना पुलिस और अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स भी मौके पर पहुंचे. रेजिडेंट साक्षी के सुसाइड की खबर लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर्स भी जमा हो गए.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतका दिल्ली की रहने वाली साक्षी गुप्ता है, जो पीजी फर्स्ट इयर (गायनी) की स्टूडेंट थी. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.