विवादित बयान को लेकर चर्चा में भाजपा नेता जसकौर मीणा, मुरारीलाल मीणा पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1123742

विवादित बयान को लेकर चर्चा में भाजपा नेता जसकौर मीणा, मुरारीलाल मीणा पर साधा निशाना

अपने विवादित बयानों को लेकर दौसा से भाजपा सांसद जसकौर मीणा इन दिनों सुर्खियों में हैं. पार्टी लाइन से इतर कांग्रेस सरकार के मंत्री को आगामी चुनावों में जीत आशीर्वाद देने के बाद अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के निशाने पर आई सांसद ने दौसा विधायक व राज्य सरकार में मंत्री मुरारीलाल मीणा पर निशाना साधा है.

फाइल फोटो

Dausa: अपने विवादित बयानों को लेकर दौसा से भाजपा सांसद जसकौर मीणा इन दिनों सुर्खियों में हैं. पार्टी लाइन से इतर कांग्रेस सरकार के मंत्री को आगामी चुनावों में जीत आशीर्वाद देने के बाद अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के निशाने पर आई सांसद ने दौसा विधायक व राज्य सरकार में मंत्री मुरारीलाल मीणा पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें-किसानों से बीमा के नाम पर छलावा, राम तो रूठा सरकार से भी राहत नहीं!

छारेड़ा गांव की गर्वमेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल होने पहुंची सांसद जसकौर ने कहा कि दौसा के विधायक को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने यहां के स्कूल को कॉलेज नहीं बनवाया. उन्होंने कहा कि स्कूल में दो हजार से ज्यादा बालिकाएं पढ़ती हो और यहां का विधायक मंत्री बना हुआ हो, तो शर्म की बात है कि उन्होंने इसे कॉलेज के रूप में आगे नहीं बढ़ाया.

कार्यक्रम में भाषण के बाद मीडिया द्वारा सवाल पूछने पर सांसद जसकोर मीणा अपने बयान से मुकर गई और मंत्री मुरारीलाल को अपना भाई बताते हुए कॉलेज खुलवाने की बात कहने लगी. सांसद ने कहा मैं मंत्री की आलोचना नहीं करती, वो तो मेरा भाई है और मैं उसकी बहन हूं. मैं उनसे मिलकर छारेडा में कन्या कॉलेज खुलवाने का प्रयास करूंगी.

उम्र में बड़ी हूं, आशीर्वाद तो दूंगी
इस दौरान सांसद जसकौर ने कहा कि नेता चुनने के बाद वे सब भाई-बहन ही होते हैं. दौसा संसदीय क्षेत्र में यदि मैं प्रेम से किसी विधायक को संबोधित करती हूं तो मीडिया वाले उसका बतंगड़ बना देते हैं. जबकि मैं सभी विधायकों से उम्र में बड़ी हूं, इसलिए मैं तो उन सभी को आशीर्वाद ही दूंगी, चाहे वह भाजपा, कांग्रेस, बसपा या किसी और पार्टी के ही क्यों नहीं हो.

यह भी पढ़ें-यूक्रेन से शाहपुरा पहुंचा मेडिकल छात्र, बेटे से गले मिलकर पिता के निकल पड़े आंसू

कांग्रेस मुक्त होगा पूरा देश
उन्होंने कहा जब पार्टी की बात आती है तो हम सब कमल का फूल खिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. उसी तरह हम भी पार्टी के लिए काम करते हैं. पिछले दिनों विधानसभा चुनाव में 5 राज्य कांग्रेस मुक्त हो चुके हैं, आगामी डेढ़ साल बाद पूरा देश कांग्रेस मुक्त होने वाला है.

Reporter- LAXMI AVATAR SHARMA

Trending news