जानिए, पूरे दिन में स्टॉक ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है

भारत में स्टॉक ट्रेडिंग शुरू होने का समय सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े तीन बजे तक रहता है. इस दौरान स्टॉक की कीमतों में कभी भी बदलाव आ सकता है.

Written by Web Desk Team | Published :January 10, 2023 , 2:38 pm IST

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग का सबसे सही तरीका है कंपनियों की परफॉर्मेंस और काम करने के तरीके की रिसर्च करना और उनकी साइंटिफिक स्टडी करना. इसके बाद ही निवेश के लिहाज से किसी नतीजे पर पहुंचना फायदेमंद होगा. बड़े निवेशक हमेशा लॉन्ग टर्म गोल को ध्यान में रखते हैं जबकि स्टॉक ट्रेडर्स शॉर्ट टर्म प्राइस मूवमेंट से ही लाभ कमाने के बारे में सोचते हैं. तो, क्या पूरे दिन में ऐसा भी कोई खास समय होता है जब स्टॉक खरीदना या बेचना ज्यादा फायदेमंद होता हैशेयर के भावों में उतार चढ़ाव बहुत सारे फैक्टर्स पर निर्भर करता है. कंपनी की स्टॉक वैल्यू में अचानक उछाल आना या कंपनी पर अचानक कोई सेंक्शन लग जाना, ऐसे ही फैक्टर्स में शामिल है. इन सब फैक्टर्स के चलते ये अंदाजा लगाना आसान नहीं होता कि ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर्स की कीमतों में कितना बदलाव आएगा.

इंट्राडे ट्रेडर्स का पसंदीदा समय

भारत में स्टॉक ट्रेडिंग शुरू होने का समय सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े तीन बजे तक रहता है. इस दौरान स्टॉक की कीमतों में कभी भी बदलाव आ सकता है. एक ही दिन में शेयर खरीदने और बेचने वाले इंट्राडे ट्रेडर्स स्टॉक खुलने के बाद पहले एक घंटे को महत्वपूर्ण मानते हैं. मार्केट खुलने के चंद ही मिनट में वो स्टॉक खरीद लेते हैं या बेच देते हैं.

आधा दिन गुजरने तक आमतौर पर बाजार में स्टेबिलिटी रहती है. इस दौरान की गई ट्रेडिंग कम प्रॉफिट देने वाली मानी जाती है.

जैसे जैसे बाजार बंद होने की तरफ बढ़ता है स्टॉक प्राइस में उतार चढ़ाव आने लगते हैं. इस वक्त पर ट्रेडर्स ज्यादा से ज्यादा मुनाफे की प्लानिंग कर आगे बढ़ते हैं. शुरूआती घंटों की तरह आखिरी कुछ घंटे भी ट्रेडर्स के लिए मुफीद होते हैं. जब ट्रेडिंग का वॉल्यूम ज्यादा होता है. इसी वक्त पर नौसिखिए ट्रेडर्स भी अपनी किस्मत आजमाते हैं.

निवेश से पहले रिसर्च जरूरी

शुरूआती और आखिरी घंटों की तरह ही ट्रेडर्स के कुछ फेवरेट टाइम स्लॉट भी होते हैं जब वो स्टॉक खरीदना या बेचना पसंद करते हैं. कई ट्रेडर्स नया स्टॉक खरीदने के लिए सोमवार को सबसे सही दिन मानते हैं. शुक्रवार के बाद बाजार दो दिन बंद रहता है. सप्ताह के इस अंतिम दिन तक कई शेयरों के भावों में उतार चढ़ाव आ सकता है. ये संभावना होती है कि शुक्रवार तक किसी स्टॉक की कीमत तेजी से बढ़ जाए. जानकार ट्रेडर्स सोमवार को ऐसे ही स्टॉक को खरीदने का प्रयास करते हैं.

कुछ नियत समय पर भी ट्रेडिंग करना ज्यादा मुनाफा देने वाला साबित हो सकता है. ये तरीका उनके लिए फायदेमंद होता है जो बाजार से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखते हैं. स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के लिए सिर्फ अंदाजा लगाने से काम नहीं चलता. मुनाफा कमाने के लिए स्टॉक की साइंटिफिक जानकारी होना भी जरूरी है. जानकारी जितनी ज्यादा होगी बाजार में घाटा उठाने का रिस्क उतना ही कम होगा. इसलिए बाजार में किसी भी किस्म का निवेश करने से पहले उसके रिस्क को समझ लेना और खुद को उस रिस्क के लिए तैयार कर लेना भी जरूरी है.