ट्रेडिंग की शुरुआत करने के लिए कितने पैसों की जरूरत होगी?

आप ट्रेडिंग के लिए बहुत कम राशि से शुरुआत कर सकते हैंलेकिन एक बड़ा कॉर्पस होने से आपको बड़ा रिटर्न बनाने में मदद मिलती है. नए ट्रेडर्स के लिए एक हजार से पांच हजार रुपये तक शुरुआत करना एक अच्छा फैसला हो सकता है.

Written by Web Desk Team | Published :January 10, 2023 , 2:34 pm IST

शेयर मार्केट में निवेश की प्लानिंग करते समय नए इन्वेस्टर्स को हमेशा लगता है कि उन्हें बड़े अमाउंट की जरूरत है. जबकि ये शेयर मार्केट से जुड़ी एक गलत धारणा है. भारत में स्टॉक्स की शुरुआत एक रुपया पर इक्विटी से लेकर लाख रुपये तक है. नए निवेशक चाहें तो वो बहुत छोटी सी राशि से भी शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन आप अगर एक ही दिन में हजारों रुपये कमा लेना चाहते हैं तो छोटे अमाउंट से शुरुआत करने पर आपको निराशा हाथ लग सकती है.

आप ट्रेडिंग के लिए बहुत कम राशि से शुरुआत कर सकते हैंलेकिन एक बड़ा कॉर्पस होने से आपको बड़ा रिटर्न बनाने में मदद मिलती है. नए ट्रेडर्स के लिए एक हजार से पांच हजार रुपये तक शुरुआत करना एक अच्छा फैसला हो सकता है. इस कॉर्पस के जरिए आप मार्केट की स्ट्रेटजी भी समझ सकते हैं. वैसे भी खुद एक्सपर्ट ये सलाह देते हैं कि शुरुआत में आप अपने टोटल अमाउंट का एक तिहाई ही कॉर्पस के रूप में इस्तेमाल करें. मार्केट की समझ के बाद ही बड़े अमाउंट पर दांव खेले.

ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि स्टॉक मार्केट में सिर्फ अच्छे स्टॉक को ढूंढ लेना काफी नहीं है बल्कि उनके रिस्क को समझना भी जरूरी है. बेंजामिन ग्राहम जैसे इस फील्ड के दिग्गजों ने भी बाजार में सुरक्षित मार्जिन पर निवेश की कई जानकारी दी है. जिन्हें वारेन बफेट इरविंग कान और जॉन टेम्पलटन जैसे बड़े ट्रेडर्स भी फॉलो करते हैं. सेफ्टी मार्जिन को समझने के लिए मार्केट के मूवमेंट के तरीकों को ऑब्जर्व करना जरूरी है. जिसके जरिए आप सेफ ट्रेडिंग करने की बारीकियां जान सकते हैं.

जब भी आप स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए आगे बढ़ें एक से पांच हजार रुपये तक के अमाउंट से शुरुआत करना ही बेहतर होगा. ज्यादा रिस्क उठा कर बड़ी रकम निवेश करना समझदारी भरा फैसला नहीं होगा. जैसे जैसे आपको मार्केट की बारीकियां समझ में आने लगे. आप मिनिमम रिस्क, मार्केट सेफ्टी के नियम और अपने अमाउंट का सेफ एलोकेशन समझने लग जाएं तब ही बड़ी रकम से ट्रेडिंग करें. अपनी समझ और जेब से ज्यादा निवेश करना नुकसानदायी हो सकता है.

स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश की कोई सीमा नहीं होती. नए ट्रेडर्स को मार्केट की समझ, स्टॉक ट्रेडिंग की पूरी जानकारी, कंपनियों से जुड़ी पूरी इंफॉर्मेशन हासिल करने के बाद ही निवेश के लिए सही स्टॉक का चयन करना चाहिए. जितना बड़ा अमाउंट होगा उससे उतना ही रिटर्न मिलने की जितनी संभावना होगी रिस्क भी उतना ही ज्यादा होगा. इसलिए नए निवेशकों को हमेशा हायर रिटर्न के लालच से बचने की सलाह दी जाती है. साथ ही छोटे अमाउंट से स्टॉक ट्रेडिंग शुरू करने की भी सलाह दी जाती है.