जयपुर न्यूज: 22 IAS अफसरों के तबादले की खबर सामने आई है. जोधपुर ग्रामीण में हरजीलाल अटल विशेषाधिकारी बने हैं. इसके अलावा 2 कलेक्टर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
Trending Photos
जयपुर न्यूज: 22 आईएएस अफसरों के तबादले की सूचना जारी की गई है. वहीं 2 IAS को विशेषाधिकारी लगाया गया है. जयपुर ग्रामीण में विश्राम मीणा विशेषाधिकारी बने हैं.
हरजीलाल अटल विशेषाधिकारी
वहीं जोधपुर ग्रामीण में हरजीलाल अटल विशेषाधिकारी बने हैं. इसके अलावा 2 कलेक्टर को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जयपुर कलेक्टर प्रकाशराज पुरोहित को जयपुर ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
हिमांशु गुप्ता को जोधपुर ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार
जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को जोधपुर ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वहीं 3 नए संभागों में संभागीय आयुक्त भी लगाए गए हैं. नीरज के. पवन को बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त लगाया गया है. डॉ. मोहन लाल यादव को सीकर संभागीय आयुक्त लगाया गया है. वन्दना सिंघवी को पाली संभागीय आयुक्त लगाया गया है.
रोहिताक्ष सिंह तोमर जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, ब्यावर
बता दें कि रोहिताक्ष सिंह तोमर विशेषाधिकारी ब्यावर के पद पर थे. जिनका नवीन पद जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, ब्यावर है. वहीं अतिंका शुक्ला का पहले पद विशेषाधिकारी दूदू था, जिनका नवीन पद जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट, दूदू है.
नीरज कुमार पवन संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा नियुक्त
इसके अलावा नीरज कुमार पवन जिनका वर्तमान पद शासन सचिव, आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग था, उन्हें संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा नियुक्त किया गया है. डॉक्टर मोहन लाल यादव जो वर्तमान में विशेषाधिकारी सीकर संभाग थे उनका नवीन पद संभागीय आयुक्त सीकर हो गया है. गौरतलब है कि हाल ही में कुछ RPS के तबादलों की खबर सामने आई थी.
ये भी पढ़ें-
जानिए खाने के बाद क्यों खाते हैं सौंफ, वजन कंट्रोल रखने के साथ ये हैं 5 फायदे
चुटकी भर अश्वगंधा करेगा लिंग की कमजोरी को दूर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
राजस्थान में 12वीं पास के लिए निकली है बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई
बीयर वेज है या नॉनवेज, कन्फ्यूजन है? यहां जानिए सवाल का क्या है जवा