बगरू में 35वां दशहरा मेला हुआ आयोजित, 51 फीट ऊंचे रावण का किया गया दहन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1384072

बगरू में 35वां दशहरा मेला हुआ आयोजित, 51 फीट ऊंचे रावण का किया गया दहन

कस्बे के लिंक रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैदान पर युवा गौरव मंडल समिति एवं नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 35वें दशहरा मेले एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. 

बगरू में 35वां दशहरा मेला हुआ आयोजित, 51 फीट ऊंचे रावण का किया गया दहन

Bagru: जयपुर के बगरू कस्बे के लिंक रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैदान पर युवा गौरव मंडल समिति एवं नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 35वें दशहरा मेले एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. दशहरा मेले के दौरान कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. साथ हीं, शिक्षाविद् स्वर्गीय सीताराम धाबाई की स्मृति में 50 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. 

विजयदशमी पर रावण का अहंकार एक बार फिर जलकर खाक हो गया. दशानंद का दंभ चूर-चूर हो गया. अग्नि के शोलों से जलकर राख होता रावण मानव को संदेश भी दे गया कि बुराई का अंत हमेशा बुरा ही होता है. राजधानी जयपुर के बगरू कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में विजय दशमी पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया.  जगह -जगह बुराई के प्रतीक रावण के पुतले जलाए गए. 

कोरोना संक्रमण काल में पाबंदियों के चलते दो साल तक लोग दशहरा पर्व नहीं माना सके और रावण दहन सहित कोई कार्यक्रम नहीं सके. इस बार बिना पाबंदियों के दशहरा पर्व बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया, कही रामलीलाएं हुई तो कही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और अंत में रावण दहन किया गया. ऐसे में रामभक्तों में इस बार उत्साह भी ज्यादा रहा. 

बगरू कस्बे में 51 फीट के रावण का दहन किया गया. युवा गौरव मंडल समिति एवं नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य दशहरा मेला बगरू के लिंक रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेल मैदान में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आगाज अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद मंडल सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने मंडल का वार्षिक प्रतिवेदन एवं विगत वर्षों में किए गए सामाजिक, धार्मिक और अन्य कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया. 

शिक्षाविद् स्वर्गीय सीताराम धाभाई की स्मृति में बगरू क्षेत्र की विभिन्न विधाओं में परचम फहराने वाली करीब 50 प्रतिभाओं को अनिल चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्षा संतोष चौहान, संजय चौहान एवं पालिका उपाध्यक्ष अजय चौहान की ओर से अतिथियों एवं मंडल पदाधिकारियों ने स्मृति एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. 

जयपुर से आए ख्यातनाम कलाकारों ने एक से बढ़कर एक राजस्थानी, हिंदी फिल्मी और लोकगीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां देकर मैदान में मौजूद हजारों दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. राम रावण युद्ध और रावण दहन से पहले सजीव झांकी के माध्यम से रावण-अंगद संवाद का मंचन किया गया. 

रावण दहन के दौरान की गई रंगीन आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा. गंगासहाय बागड़ा ने रावण और प्रभुनारायण पंडा ने अंगद का किरदार निभाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गंगादेवी रही वही पालिकाध्यक्ष मालूराम मीणा ने अध्यक्षता की. विशिष्ट अतिथि के तौर पर पालिका उपाध्यक्ष अजय चौहान, आर सी एंटरप्राइजेज की प्रतिनिधि प्रेमदेवी चौधरी, एआईसीसी सदस्य राजेश चौधरी, एसीपी बगरू देवेंद्र सिंह, पद्मश्री मुन्ना मास्टर, रामकिशोर डेरेवाला, थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण मौजूद रहे.  

युवा गौरव मंडल समिति के अध्यक्ष अनिल नंदवाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव चरण सैन, उपाध्यक्ष नारायण दौसाया, सचिव जगदीश प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष रामबाबू मेडतवाल, संरक्षक अनिल पाटनी, बुद्धिप्रकाश जांगिड़, भैरूराम डागर, रामनारायण थोरी, भवानी शंकर बोहरा, गोपाल चलावरिया, विद्यासागर झालानी सहित कई कार्यकर्ताओ मौजूद रहे.  कैलाश मेड़तवाल और हनुमान जाजपुर ने मंच संचालन किया. 

Reporter- Amit Yadav 

यह भी पढ़ेंः 

 

Trending news