Jaipur latest News: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 22 लाख से ज्यादा मतदाता पहली बार लोकतंत्र के इस पर्व में वोट डाल कर अपनी भागीदारी निभाएंगे. पूरें प्रदेश में इस बार कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता शामिल होंगे. प्रदेश में निर्वाचन विभाग ने राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों की एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का फाइनल पब्लिकेशन जारी कर दिया गया हैं.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वालें विधानसभा चुनाव के तहत मतदाता सूचियों और पोलिंग स्टेशनों की फ्रीज होने के साथ- साथ प्रदेश में चुनाव के लिए वोटरों और मतदान केंद्रों की तस्वीर साफ हो गई है. विधानसभा चुनाव में 52 हजार 139 मतदान केन्द्रों पर 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता मिलकर इस बार नई सरकार चुनेंगे. वही अगर 2018 में हुए विधानसभा चुनावों की तुलना में बात करें तो इस बार 51 लाख 41 हजार 186 लाख वोटर्स बढ़े हैं. पांच साल में सबसे ज्यादा वोटर्स जयपुर की झोटवाडा विधानसभा में 66 हजार 625 जुडे हैं. वहीं जयपुर की किशनपोल विधानसभा में पांच साल में 5 हजार 563 वोटर्स कम हुए हैं.
यह भी पढ़े: गोदाम में लगी आग, लाखों के पटाखे जलकर हुए राख! महिला की मौत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रदेश में कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता पंजीकृत हुए हैं, इनमें से 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849 पुरूष और 2करोड़ 53 लाख 13 हजार 458 महिला मतदाता शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 18-19 साल के 22 लाख 71 हजार 647 नव मतदाता इस चुनाव में पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इसके साथ ही थर्ड जेंडर के 624 मतदाता पंजीकृत हुए हैं.
अधिकारी गुप्ता ने बताया कि 4 अक्टूबर को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद 27 अक्टूबर तक प्राप्त फॉर्म 6 एवं फॉम 8 के आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए एकीकृत मतादाता सूचियों का प्रकाशन किया गया है. मतदाता सूचियों में शत प्रतिशत मतदाताओं के फोटो मुद्रित हैं. उन्होंने बताया कि इस अवधि में 2 लाख 88 हजार 37 नाम मतदाता सूची में जोड़े गए है. इसके साथ ही एकीकृत मतदाता सूची में मतदाता और जनसंख्या अनुपात 652 है, इसी प्रकार प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 921 महिला मतदाता हो गई हैं.
यह भी पढ़े: मतदाता जागरूकता के लिए छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली, किया यह ऐलान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया की वोटर्स के लिहाज से सबसे बडी विधानसभा जयपुर की झोटवाडा और सबसे छोटी विधानसभा जयपुर जिले की किशनपोल हैं. झोटवाडा विधानसभा में 66 हजार 625 जुडे हैं, वहीं किशनपोल विधानसभा में 5 हजार 563 वोटर्स कम हुए हैं. इनमें से होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से 15 नवम्बर से 19 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे, जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान करवाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बैलट पेपर लगाकर ईवीएम को सील करने की कार्रवाई 15 से 20 नवम्बर तक की जाएगी. इस दौरान सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रहेगी. इसी के साथ मतदाता सूची फाइनल हो गई हैं, और प्रत्याशियों ने नामांकन भरने के साथ चुनावी रण में उतरने के लिए ताल ठोक दी हैं. 25 नवंबर को सुबह सात से शाम सात बजे तक 11घंटे तक मतदान किया जाएगा.