Jaipur: 6 दिवसीय दीपोत्सव का भैया दूज मनाने के साथ हुआ समापन, इन दिनों शहर रोशनी के रस में डूबा रहा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1961447

Jaipur: 6 दिवसीय दीपोत्सव का भैया दूज मनाने के साथ हुआ समापन, इन दिनों शहर रोशनी के रस में डूबा रहा

Jaipur news: 6 दिवसीय दीपोत्सव का भैया दूज मनाने के साथ हर्षोल्लास से समापन हुआ. 6 दिन तक दीपदान, रोशनी, लक्ष्मी पूजन, अन्नकूट, भाईदूज और एक दूसरे को दीपावली की बधाई देकर मुहं मीठा कराने का दौर चला.

Jaipur: 6 दिवसीय दीपोत्सव का भैया दूज मनाने के साथ हुआ समापन, इन दिनों शहर रोशनी के रस में डूबा रहा

 

Jaipur news: 6 दिवसीय दीपोत्सव का भैया दूज मनाने के साथ हर्षोल्लास से समापन हुआ. 6 दिन तक दीपदान, रोशनी, लक्ष्मी पूजन, अन्नकूट, भाईदूज और एक दूसरे को दीपावली की बधाई देकर मुहं मीठा कराने का दौर चला. शहर रोशनी के इस त्यौहार में 6 दिन डूबा रहा. कपड़े, मिठाई, मिट्टी के दीयों, लाइटों बर्तन, सोना चांदी की दुकानों से लोगों ने जमकर खरीदारी की. पांचों दिन बड़ों के साथ बच्चों ने भी त्यौहार का आनंद उठाया.

6 दिन का त्योहारों का समापन 
 कार्तिक माह की अमावस्या को दीपावली पारंपरिक ढंग से उत्साह के साथ मनाया गया. अमावस्या की अंधेरी रात को देहरी पर जगमगाते दीपों से रोशन हुई विशेष संयोग में महालक्ष्मी पूजन कर सुख-समृद्धि और वैभव की कामना की गई. इस प्रकार धनतेरस से शुरू हुए दीपोत्सव पर्व का आज भाई दूज के साथ समापन हुआ. पर्व के प्रमुख शुभ मुहूर्त में घर, दुकानों और कार्य-स्थलों के साथ घर-घर पूजन का सिलसिला देर रात तक चला.

भाईदूज के दिन लंबी उम्र देने वाला आयुष्मान योग 
 शाम ढलते ही घर की देहरी पर दीपक और आंगन रंगोली से सजाए गए. साथ ही आकर्षक आतिशबाजी भी हुई. जो देर रात्रि तक चलती रही. 6 दिवसीय दिवाली पर्व के चौथे दिन गोवर्धन पूजा की गई. दीपोत्सव के छठे दिन भाई-बहन के स्नेह का पर्व भाईदूज मनाया गया. बहनों ने भाई को तिलककर भाई की लंबी उम्र की कामना की. इस दिन बहनों को सौभाग्य प्रदान करने वाला सौभाग्य और भाई को लंबी उम्र देने वाला आयुष्मान योग भी रहा.

बहनों ने भाइयों की दीर्घायु  के लिए किया पूजा 
 बहिनों ने भाइयों की दीर्घायु के लिए भैया दूज का पूजन किया और भाइयों को तिलक लगाया. बदले में भाईयों ने बहनों को आकर्षक उपहार दिए. बहनें भैय्या दूज की तैयारी में सुबह से लगी रहीं. वहीं दिनभर बहनों का अपने मायके आने का सिलसिला जारी रहा, सोशल साइट्स पर बधाई का क्रेज रहा.

इसे भी पढ़ें: राजनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों किया गिरफ्तार

Trending news