47 लाख का ड्रग निगलकर शारजाह से जयपुर आ गई महिला, पेट से ऐसे निकाला गया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1123879

47 लाख का ड्रग निगलकर शारजाह से जयपुर आ गई महिला, पेट से ऐसे निकाला गया

जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को डीआरआई और कस्टम विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में ड्रग्स तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. टीम द्वारा एयरपोर्ट पर एक महिला पर शक हुआ, जिसे पूछताछ के दौरान रोका और तलाशी ली गई.

ड्रग्स के कैप्सूल निगलकर आई महिला. एसएमएस हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने निकाला.

Jaipur: जयपुर एयरपोर्ट पर शनिवार को डीआरआई और कस्टम विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में ड्रग्स तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. टीम द्वारा एयरपोर्ट पर एक महिला पर शक हुआ, जिसे पूछताछ के दौरान रोका और तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान महिला के पास से 46.90 लाख रुपए कीमत की ड्रग बरामद हुई है.

यह भी पढ़ें: युवती के प्राइवेट पार्ट से दो दिन तक निकलते रहे कैप्सूल, शारजाह से लेकर आई करोड़ों का ड्रग्स

महिला यह ड्रग्स कैप्सूल के रूप में अपने पेट में छिपाकर लाई थी. महिला के पेट में ड्रग्स की जानकारी होने पर इसको जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर इन कैप्सूल्स बाहर निकाला गया. यह कार्रवाई कस्टम आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन पर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा की गई. वहीं इस कार्रवाई को लेकर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण ने जानकारी दी है कि युगांडा शहर की ये महिला 5 मार्च की रात को शारजाह एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची. शक होने के बाद उसे एसएमएस हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया था, जांच में महिला के पेट में 6 कैप्सूल दिखाई दिए. इन कैप्सूलों को चिकित्सकों की टीम ने बाहर निकाला.

सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि 28 साल की युगांडा की राष्ट्रीय महिला यात्री एयर अरबिया की फ्लाइट नंबर G9 435 द्वारा शारजाह से आई थी. महिला को कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर तब रोका जब उसने ग्रीन चैनल पार किया और निकास द्वार के पास पहुंची. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह पहली बार किसी बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में जयपुर आई है. कारोबारी आमंत्रण पत्र की जांच के बाद वह फर्जी निकला.

यह भी पढ़ें: दुबई से प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया आधा किलो से ज्यादा सोना, दर्द से हुआ खुलासा

उल्टी में 18 कैप्सूल निकल गए
बता दें कि महिला द्वारा दिए गए बयानों के दौरान स्वीकार किया कि उसने 18 कैप्सूल निगल लिए थे, लेकिन असहज होने के कारण तीन बार उल्टी की और 12 कैप्सूल जयपुर पहुंचने से पहले ही पानी में बह गए. इसके बाद वह 6 कैप्सूल लेकर युगांडा से शारजाह और वहां से जयपुर पहुंची थी.

यह भी पढ़ें: पेट में मिले 6.5 करोड़ के 77 कैप्सूल लेकर शारजांह से आया शख्स, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

Trending news