Jhunjhunu : सिहोड़ के युवक की हत्या के मामले में कार्रवाई, मेहाड़ा चौकी प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को हटाया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan918873

Jhunjhunu : सिहोड़ के युवक की हत्या के मामले में कार्रवाई, मेहाड़ा चौकी प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को हटाया

झुंझुनूं के खेतड़ी से बड़ी खबर मिल रही है. खेतड़ी इलाके के मेहाड़ा चौकी के प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को हटा दिया गया है. 

चौकी स्टाफ की लापरवाही पर जांच शुरू

Jhunjhunu : राजस्थान के झुंझुनूं के खेतड़ी से बड़ी खबर मिल रही है. खेतड़ी इलाके के मेहाड़ा चौकी के प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को हटा दिया गया है. एसपी मनीष त्रिपाठी ने प्रारंभिक तौर पर एक मामले में चौकी स्टाफ (Jhunjhunu Police) की लापरवाही के आरोपों के बाद ऐसा फैसला लिया है. वहीं, स्टाफ की लापरवाही को लेकर जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें : 20 करोड़ की सौदेबाजी का मामला: Somya Gurjar और पति Rajaram Gurjar के बचाव में उतरी BJP

जानकारी के मुताबिक गत दिनों सिहोड़ निवासी अजय मीणा (Ajay Meena) के साथ गांव के ही शराब ठेकेदार और उसके साथियों द्वारा मारपीट की गई थी. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल अजय का इलाज जयपुर में चल रहा था. मामले में अजय की दो दिन पहले जयपुर (Jaipur) में मौत हो गई. कल खेतड़ी के सिहोड़ में आठ घंटे तक ग्रामीण और परिजन शव के साथ धरने पर बैठे रहे. जिन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. 

इस मौके पर एएसपी वीरेंद्र मीणा के सामने मेहाड़ा चौकी स्टाफ को हटाने समेत अन्य मांगें की गई. जिस पर मीणा ने आश्वस्त किया था. इधर, देर रात को एसपी मनीष त्रिपाठी ने चौकी प्रभारी हैड कांस्टेबल राजवीरसिंह समेत पूरे स्टाफ को चौकी से हटा दिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

रिपोर्ट : संदीप केडिया 

यह भी पढ़ें : Rajasthan Congress के सियासी घमासान को क्या एक बार फिर से रोक पायेंगी Priyanka Gandhi

Trending news