Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. वहीं, अयोध्या नगरी के अलावा इसी दिन एक ओर जगह प्रभु राम विराजमान होने वाले हैं. इसको लेकर पूरा गांव तैयारियों में जुटा है.
Trending Photos
Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी यानी कल सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा का दिन है, जिसको लेकर पूरा देश उत्सव माना रहा है. वहीं, इस दिन सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर पंचायत के पिपराहीनाग गांव में भी प्रभु राम, माता जानकी, लक्ष्मण, हनुमान, शिव-पार्वती, गणेश-कार्तिक के साथ कुल 11 देवी-देवताओं की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है.
इस उत्सव को लेकर यहां के लोग बताते हैं कि हम लोग कई साल से इंतजार कर रहे थे कि जिस दिन अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनेगा, उसी दिन हम लोग भी अपने मंदिर का निर्माण कर मूर्तियों की स्थापित करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: 26 साल से इस राम भक्त ने नहीं खाया अन्न, लिया था ये प्रण
लोगों का कहना है कि कि बहुत साल के लंबे इंतजार के बाद हमारे और पूरे देश के लिए यह शुभ दिन आया है. जिस समय अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा, उसी के तर्ज पर पिपराहीनाग में भी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह रखा गया है.
मंदिर में स्थापित की जाने वाली सभी देवी-देवताओं की प्रतिमा और शिवलिंग को राजस्थान के जयपुर से मंगवाया गया है. प्राण प्रतिष्ठा के समारोह को मधुबनी के 3 महापंडित संपन्न कराएंगे. इसके साथ ही मंदिर परिसर में कई सारे कार्यक्रमों का भी आयोजन भी होगा.
लोग बताते हैं कि पिपराहीनाग के इस मंदिर के लिए गुगली मेहता ने भूमि दान की है. पहले मंदिर का निर्माण कार्य धीरे चल रहा था लेकिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का समय तय होने के बाद गांव के लोग काम में तेजी लाए और 22 जनवरी से पहले मंदिर तैयार करने का प्रण लिया. इसके बाद मंदिर का काम तेजी गति से करवाकर पूरा किया गया. लोगों ने कहा कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद 22 जनवरी को 48 घंटे का संकीर्तन होगा और भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Ram Mandir: प्रभु राम के भव्य स्वागत के लिए अयोध्या पहुंचे Superman, Iron Man....