Alwar Case: मूक बधिर के मामले में न्याय की मांग, चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1086299

Alwar Case: मूक बधिर के मामले में न्याय की मांग, चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान

भारत परिवार के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र क्रांतिकारी ने बताया कि मुख बधिर बालिका के मामले में अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है इसलिए सर्व समाज न्याय संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था और उसके साथ कई संगठन जुड़े हुए थे. इसमें भारत परिवार भी जुड़ा हुआ है.

हस्ताक्षर अभियान.

Alwar: मूक बधिर बालिका को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज भारत परिवार की ओर से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया. 5000 हस्ताक्षर होने के बाद हस्ताक्षर युक्त बैनर को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के पास भेजा जाएगा. 

भारत परिवार के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र क्रांतिकारी ने बताया कि मुख बधिर बालिका के मामले में अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है इसलिए सर्व समाज न्याय संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था और उसके साथ कई संगठन जुड़े हुए थे. इसमें भारत परिवार भी जुड़ा हुआ है. वहीं, भारत परिवार ने अब हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. यह हस्ताक्षर अभियान राज ऋषि कॉलेज चौराहे से शुरू किया गया. 

यह भी पढ़ेंः Alwar Case: घटना को दुर्घटना बताने के लिए प्रशासन ने दिया ये ऑफर- मूक बधिर बच्ची का पिता

उन्होंने बताया कि 21 दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले की गुत्थी को नहीं सुलझाया गया है. करीब 5000 हस्ताक्षर कराकर पीड़िता को न्याय की मांग को लेकर भारत परिवार के और समिति के पदाधिकारी जयपुर जाएंगे, जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिला जाएगा. अगर वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो दिल्ली जाएंगे. 

उन्होंने आरोप लगाया कि कलेक्टर का प्रलोभन भी पीड़िता को न्याय दिलाने में बाधा बन सकता है. उन्होंने कहा कि पीड़िता को 2 बीघा जमीन नहीं असली न्याय चाहिए और इसकी जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए. भारत परिवार ने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. 

Reporter- Jugal Kishor Gandhi

Trending news