RLD पार्टी के विधायक नाबालिग मूकबधिर बालिका से जयपुर के जेके लोन अस्पताल मिलने पहुंचे. बता दें कि मंगलवार शाम को अलवर में तिजारा फाटक पुलिया पर घायल अवस्था मे मिली नाबालिग मूकबधिर से दुष्कर्म का मामला आया था.
Trending Photos
Alwar: राजस्थान के अलवर जिले में हुए मूकबधिर बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायक नाबालिग मूकबधिर बालिका से जयपुर के जेके लोन अस्पताल मिलने पहुंचे.
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायकों ने पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा, '' ऐसी हैवानियत करने वालों को छोड़ा नहीं जाए. कड़ी से कड़ी सजा उन्हें दी जाए.'' राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक पुष्पराज गर्ग, नारायण बेनीवाल (विधायक खिवसकर हनुमानगढ़) , इंदिरा बावरी (विधायक मेड़ता सिटी) अलवर पहुंची. साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुनीता पंकज को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की. इस दौरान विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान, महिला दुष्कर्म के मामले में देश में नंबर वन पर है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: घर में लगी आग, कारणों का पता लगाने के लिए गठित की गईं टीमें
विधायकों ने कहा कि मूकबधिर बालिका के साथ हुए दुष्कर्म को जिला प्रशासन ने पहले दुष्कर्म बताया और 4 दिन बाद बालिका के साथ दुर्घटना होना बताया. उन्होंने कहा कि बच्ची को न्याय मिले और अपराधी चाहे कितना ही बड़ा हो उसे सजा मिले. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष में बैठे लोग अपराधियों के बचाने का प्रयास कर रहे हैं. पीड़ित परिवार को उचित न्याय मिले राजस्थान की जनता की यही मांग है.
क्या था मामला
बता दें कि मंगलवार शाम को अलवर में तिजारा फाटक पुलिया पर घायल अवस्था मे मिली नाबालिग मूकबधिर से दुष्कर्म का मामला आया था. पुलिस ने दुष्कर्म मानते हुए पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और बच्ची की हालत गम्भीर होने के चलते उसे जयपुर रेफर कर दिया गया.
Report- Jugal Kishor Gandhi