वैदिक ज्योतिष(ASTROLOGY) के अनुसार ग्रहों की स्थिति एक निश्चित अंतराल पर बदलती रहती है. लेकिन महाअष्टमी (MAHASHTAMI) के दिन जो अद्भुत संयोग बन रहा है.वैसा कभी कभी ही होता है. जिसके चलते मां दुर्गा (MAA DURGA)की असीम कृपा तीन राशियों (ZODIAC SIGN)पर बरसेगी और अपार धनलाभ होगा.
Trending Photos
Astrology : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति एक निश्चित अंतराल पर बदलती रहती है. लेकिन महाअष्टमी के दिन जो अद्भुत संयोग बन रहा है.वैसा कभी कभी ही होता है. जिसके चलते मां दुर्गा की असीम कृपा तीन राशियों पर बरसेगी और अपार धनलाभ होगा.
करीब 700 साल के बाद बन रहे इस शुभ संयोग से सभी 12 राशियों पर असर होगा, लेकिन तीन राशियां ज्यादा लाभ कमाएंगी. गुरु अभी अपनी स्वराशि मीन में हैं कल यानि की 28 मार्च को मीन राशि में गुरु अस्त हो चुके हैं. अब मेष राशि में बुध का प्रवेश होगा और सूर्य मीन राशि और शनि कुंभ राशि में हैं.
वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र और राहु, मेष राशि में हैं. इन सभी ग्रहों की स्थिति में बदलाव का असर सभी राशियों पर हो रहा है लेकिन अब ग्रहों के अद्भुत संयोग से इन तीन राशियों क बंपर मुनाफा होगा.
मिथुन राशि(Mithun Rashi)
भाग्योदय का समय है.
जो काम करेंगे सोना मिलेगा.
सामाजिक मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
दोस्तों के साथ संबंध मजबूत होंगे.
किसी परीक्षा में रिजल्ट आपके अनुरूप आ सकता है.
बिजनेस को लेकर की गयी यात्रा का फायदा मिलेगा.
कर्क राशि (Kark Rashi)
अचानक मोटा धन मिलेगा.
कोई प्रोपर्टी खरीद सकते हैं.
भौतिक सुखों में बढ़ोत्तरी होगी.
आय के नए स्त्रोत भी बनेंगे.
मेहनत करना ना छोड़े. क्योंकि शनि की साढ़े साती जारी है.
मकर राशि (Makar Rashi)
कहीं रुपए अटके थे तो वो मिल सकते हैं.
बजट करने में सफल होंगे.
सभी मनोकामना पूरी होंगी.
अविवहितों का विवाह हो सकता है.
कोई नयी प्रोपर्टी खरीद सकते हैं.
पैतृक संपत्ति मिल सकती है.
भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)