Trending Photos
Jaipur: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे हैं. बीजेपी सबसे आगे चल रही है. उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो पार्टी इतिहास रचेगी. केंद्रीय नेतृत्व ने यहां पर पार्टी के भीतर जारी गतिरोध को खत्म करते हुए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ा है.अगर धामी जीत दिलाने में कामयाब हो गए तो उनका कद केंद्रीय नेतृत्व में और मजबूत होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जादुई व्यक्तित्व देखने को मिलेगा. हाल ही में पीएम मोदी केदारनाथ यात्रा पर गए थे जहां उन्होंने कई सौगातें भेंट की थीं. बीजेपी को भरोसा है कि यहां पर उनकी सरकार बनने वाली है. बीजेपी विकास के दम पर दूसरी बार आने का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर बीजेपी को हटाने की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें: Election Result 2022: पांच राज्यों की जनता की पसंद आएगी सामने, UP के नतीजे बेहद अहम
हरीश रावत ने झोंकी थी पूरी ताकत
कांग्रेस चुनाव अभियान की कमान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर थी, हालांकि लाख जतन करने के बाद भी कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया, लेकिन चुनाव में रावत ने पूरी ताकत झोंक दी थी. रावत और पार्टी को भरोसा है कि इस बार यहां पर कांग्रेस की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें: पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार?, दांव पर राजस्थान के स्टार प्रचारकों की प्रतिष्ठा
सचिन पायलट ने भी किया था तूफानी दौरा
बता दें कि यहां पर राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने भी तूफानी प्रचार किया था. पायलट ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी. साथ ही सचिन पायलट ने केंद्र सरकार को भी आड़े हाथ लिया था.