Trending Photos
Rajasthan Holiday Calendar : सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्ष 2023 का कैलेंडर गहलोत सरकार ने जारी कर दिया हैं. अगले वर्ष में 29 सार्वजनिक अवकाश और 21 ऐच्छिक अवकाश होंगे. राजस्थान सरकार की ओर से पहली बार अग्रसेन जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हैं. इसके साथ ही कमर्चारियों और अधिकारीयों को होली से एक दिन पहले रविवार होने के चलते तीन दिन तो दीपावली पर रविवार होने के चलते सिर्फ एक दिन का ही अवकाश मिलेगा.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से कैलेंडर जारी हो गया हैं. कर्मचारियों को 21 ऐच्छिक अवकाश में से 2 अवकाश लेने की ही सुविधा मिलेगी. इस कैलेंडर के तहत 9 बार ऐसा मौका आएगा जब सोमवार या शुक्रवार का अवकाश है. जिससे सरकारी कर्मियों को 1 साथ 2 - 3 दिन का अवकाश मिलेगा. ख़ास बात यह है कि होली पर तीन तो दीपावली पर 1 दिन का अवकाश मिलेगा.
सार्वजनिक अवकाश
26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 18 फरवरी महाशिवरात्रि, 6 मार्च होलिका दहन, 7 मार्च धुलंडी, 23 मार्च चेटीचंड, 30 मार्च रामनवमी, 4 अप्रैल महावीर जयंती, 7 अप्रैल गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती, 22 अप्रैल परशुराम जयंती, 22 मई महाराणा प्रताप जयंती, 29 जून ईद-उल-जुहा, 29 जुलाई मोहर्रम, 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस, 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस, 30 अगस्त रक्षाबंधन, 7 सितंबर कृष्ण जन्माष्टमी, 25 सितंबर रामदेव जयंती, 28 सितंबर बारावफात, 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती,15 अक्टूबर नवरात्र स्थापना, 22 अक्टूबर दुर्गा अष्टमी, 24 अक्टूबर विजय सदमी, 12 नवंबर दिवाली, 13 नवंबर गोवर्धन पूजा, 15 नवंबर भाई दूज, 27 नवंबर गुरु नानक जयंती, 25 दिसंबर क्रिसमस डे.
स्वैच्छिक अवकाश
1 जनवरी क्रिश्चियन नववर्ष दिवस, 13 जनवरी लोहड़ी पर्व, 28 जनवरी देवनारायण जयंती, 3 फरवरी विश्वकर्मा जयंती, 4 फरवरी स्वामी रामचरण जयंती, 5 फरवरी गुरु रविदास जयंती, 15 फरवरी महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, 23 फरवरी गाडगे महाराज जयंती, 7 मार्च श ए बारात, 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जयंती, 14 अप्रैल वैशाखी, 17 अप्रैल जयंती, 21 अप्रैल जुम्मा तुललविदा, 5 मई बुद्ध पूर्णिमा, 3 जुलाई गुरु पूर्णिमा, 6 सितंबर थतड़ी, 19 सितंबर गणेश चतुर्थी, 20 सितंबर संवत्सरी, 28 नवंबर अनंत चतुर्दशी, 23 अक्टूबर महानवमी,1 नवंबर करवा चौथ .
एक साथ तीन दिन का अवकाश
6 मार्च होली का दहन सोमवार, 7 अप्रैल गुड फ्राइडे शुक्रवार, 14 अप्रैल शुक्रवार को डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती, 22 मई सोमवार महाराणा प्रताप जयंती, 25 सितंबर सोमवार को रामदेव जयंती, 2 अक्टूबर सोमवार महात्मा गांधी जयंती, 13 नवंबर सोमवार गोवर्धन पूजा, 27 नवंबर सोमवार को गुरुनानक जयंती . 25 दिसंबर सोमवार क्रिसमस डे ये ऐसे मौके जब शनिवार,रविवार के साथ तीन दिन का अवकाश मिलेगा.
खबरें और भी हैं...
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भर्ती के लिए फिर से मांगे गए आवेदन, जल्द ऐसे करें अप्लाई
तीसरी बार मुख्यमंत्री बना तो बगरू तक ट्रेन, लोगों का हर सपना होगा पूरा - सीएम गहलोत