Rajasthan News: विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन विभाग ने जब्त की 143 करोड़ की अवैध साम्रगी, टूटा 2015 का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1923949

Rajasthan News: विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन विभाग ने जब्त की 143 करोड़ की अवैध साम्रगी, टूटा 2015 का रिकॉर्ड

Rajasthan latest News: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए, निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियां, अवैध सामग्री जब्त करने में जुट गई हैं. आदर्श आचार संहिता लागू होने के 10 दिन के भीतर 143 करोड़ से अधिक मूल्य की अवैध सामग्री जब्त कर नया रिकॉर्ड कायम किया है.

फाइल फोटो

Rajasthan  News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर रखते हुए, निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियां, अवैध सामग्री जब्त करने में जुट गई हैं. आदर्श आचार संहिता लागू होने के 10 दिन के भीतर एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 143 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त कर नया रिकॉर्ड कायम किया है.

आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में पूरी आचार संहिता लगने के दौरान यानि 65 दिन में 70 करोड़ रूपए की अवैध सामग्री जब्त किए गए थे. लेकिन इस वर्ष आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक कुल 143 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की अवैध सामग्री जब्त किए गए हैं.

यह भी पढ़े:  निर्भीक मतदान के लिए किया फ्लैगमर्च, यह लोग हुए शामिल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है कि आचार संहिता लगने के बाद से अब तक, 7 लाख 95 हजार 978 लीटर शराब (15 करोड़ 37 लाख रुपए कीमत), 26 करोड़ 27 लाख रूपए कैश, ड्रग्स लगभग 38.94 करोड़ रूपए और सोना- चांदी जैसी कीमती धातुओं की 15.72 करोड़ रूपए की जब्ती की गयी है. जबकि फ्रीबीज 46.24 करोड़ रूपए की कीमत की जब्त की गयी है. 

गुप्ता ने बताया कि 21 करोड़ 20 लाख के सीजर के साथ जयपुर प्रदेश में सबसे आगे है. दूसरे स्थान पर उदयपुर 11 करोड़ 20 लाख, तीसरे स्थान पर बाड़मेर 9 करोड़ 80 लाख, चौथे स्थान पर भीलवाड़ा 9 करोड़ 49 लाख, अलवर 8.31 करोड़, जोधपुर 8.26 करोड़, श्रीगंगानगर 7.17 करोड़, सीकर 6.63 करोड़, चित्तौड़गढ़ 6.53 करोड़ और पाली ने अब तक 5.26 करोड़ रुपए का सीजर किया है.

यह भी पढ़े: फुलेरा के लोग पहुंचे डोटासरा के आवास, कहा- बाहरी को टिकट दिया तो होगा विरोध

उन्होने बताया की पुलिस, नारकोटिक्स, इनकम टैक्स, एसजीएसटी,एक्साइज डिपार्टमेंट ने अच्छी कार्रवाई की हैं. राजस्थान में 2 हजार के करीब (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) राउंड द क्लाक निरागनी रखते हुए तैनात हैं. वहीं नामांकन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) भी एक्टिव हो जाएगी. गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Trending news